पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति की जानलेवा उछाल और रेपो रेट में इजाफे की तीनतरफा मार से समूचा उद्योग जगत सहमा हुआ है।
वाहनों के बाजार में कार निर्माता तो इसे संकट मान रहे हैं, लेकिन दोपहिया निर्माताओं की इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो होंडा मोटर्स को मौजूदा माहौल अच्छा लग रहा है। हालांकि कंपनी ने रेपो रेट में इजाफे और उससे वाहन ऋण के ब्याज में बढ़ोतरी पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।
कंपनी ने कहा कि रेपो रेट के असर के बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत मुश्किल होगा। लेकिन पेट्रोल की कीमत में इजाफे को कंपनी अपने लिए वरदान ही मान रही है। उसके मुताबिक इससे बिक्री में इजाफा ही होगा।कंपनी के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी से लोगों की यात्रा करने की आदतें बदल सकती हैं। खास तौर पर दोपहिया वाहन इस्तेमाल करने में अब वे ज्यादा सतर्कता बरतेंगे। हो सकता है कि अब दोपहिया का इस्तेमाल वे कुछ कम करें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री कम हो जाएगी।’
प्रवक्ता ने कहा कि नौकरीपेशा लोग आम तौर पर दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘सच कहा जाए, तो ईंधन की कीमत बढ़ने से लोग चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक की सवारी को तरजीह देना शुरू कर सकते हैं। खास तौर पर 100 सीसी इंजन वाली बाइक की बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है।’ हीरो होंडा के उलट बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन कंपनी के सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल पदार्थ की कीमतें बढ़ने और रेपो रेट में इजाफे से कंपनी को बिक्री गड़बड़ाने का डर है।
बजाज की बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए उसी के समूह की एक अन्य कंपनी बजाज ऑटो फाइनैंस कर्ज मुहैया कराती है। सूत्रों के मुताबिक बैंकों के मुकाबले कंपनी कम ब्याज दर पर कर्ज देगी, ताकि ग्राहकों पर अधिक बोझ न पड़े और कंपनी की बिक्री भी पटरी पर रहे। टीवीएस मोटर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि समूचे दोपहिया उद्योग पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीवीएस भी इन दिक्कतों से अछूती नहीं रहेगी और उसकी बिक्री कम होने का पूरा अंदेशा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी नए उत्पाद लाकर लागत खर्च कम करने और बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है।
दोपहिया बाजार की एक और खिलाड़ी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी मौजूदा हालात को दोपहिया उद्योग के लिए अच्छा नहीं मान रही है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी एस अओयामा ने कहा, ‘बढ़ती लागत से परेशान दोपहिया कंपनियों पर पेट्रोल की कीमत और ब्याज दर में इजाफे की गाज गिरने से हालात और बिगड़ गए हैं। हमें लगता है कि कुछ महीनों तक तो बिक्री पर इसका असर पड़ेगा।’