facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

तीन तरफा हमले से जूझ रही हैं दोपहिया वाहन कंपनियां

Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति की जानलेवा उछाल और रेपो रेट में इजाफे की तीनतरफा मार से समूचा उद्योग जगत सहमा हुआ है।


वाहनों के बाजार में कार निर्माता तो इसे संकट मान रहे हैं, लेकिन दोपहिया निर्माताओं की इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो होंडा मोटर्स को मौजूदा माहौल अच्छा लग रहा है। हालांकि कंपनी ने रेपो रेट में इजाफे और उससे वाहन ऋण के ब्याज में बढ़ोतरी पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।

कंपनी ने कहा कि रेपो रेट के असर के बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत मुश्किल होगा। लेकिन पेट्रोल की कीमत में इजाफे को कंपनी अपने लिए वरदान ही मान रही है। उसके मुताबिक इससे बिक्री में इजाफा ही होगा।कंपनी के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी से लोगों की यात्रा करने की आदतें बदल सकती हैं। खास तौर पर दोपहिया वाहन इस्तेमाल करने में अब वे ज्यादा सतर्कता बरतेंगे। हो सकता है कि अब दोपहिया का इस्तेमाल वे कुछ कम करें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री कम हो जाएगी।’

प्रवक्ता ने कहा कि नौकरीपेशा लोग आम तौर पर दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘सच कहा जाए, तो ईंधन की कीमत बढ़ने से लोग चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक की सवारी को तरजीह देना शुरू कर सकते हैं। खास तौर पर 100 सीसी इंजन वाली बाइक की बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है।’ हीरो होंडा के उलट बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन कंपनी के सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल पदार्थ की कीमतें बढ़ने और रेपो रेट में इजाफे से कंपनी को बिक्री गड़बड़ाने का डर है।

बजाज की बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए उसी के समूह की एक अन्य कंपनी बजाज ऑटो फाइनैंस कर्ज मुहैया कराती है। सूत्रों के मुताबिक बैंकों के मुकाबले कंपनी कम ब्याज दर पर कर्ज देगी, ताकि ग्राहकों पर अधिक बोझ न पड़े और कंपनी की बिक्री भी पटरी पर रहे। टीवीएस मोटर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि समूचे दोपहिया उद्योग पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीवीएस भी इन दिक्कतों से अछूती नहीं रहेगी और उसकी बिक्री कम होने का पूरा अंदेशा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी नए उत्पाद लाकर लागत खर्च कम करने और बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है।

दोपहिया बाजार की एक और खिलाड़ी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी मौजूदा हालात को दोपहिया उद्योग के लिए अच्छा नहीं मान रही है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी एस अओयामा ने कहा, ‘बढ़ती लागत से परेशान दोपहिया कंपनियों पर पेट्रोल की कीमत और ब्याज दर में इजाफे की गाज गिरने से हालात और बिगड़ गए हैं। हमें लगता है कि कुछ महीनों तक तो बिक्री पर इसका असर पड़ेगा।’

First Published - July 1, 2008 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट