facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Two Brothers Organic Farms: ऑर्गेनिक खेती के दम पर दो भाइयों ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी, अब जुटाए 58 करोड़ रुपये!

Two Brothers Organic Farms: इस फंडिंग राउंड को आगे बढ़ाने में ज़ेरोधा की तरफ से रैनमैटर नाम के इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- June 26, 2024 | 3:44 PM IST
Two Brothers Organic Farms
टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स के संस्थापक सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे

टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म को बड़ी सफलता मिली है! कंपनी ने सीरीज-ए फंडिंग राउंड पूरा कर लिया है, जिसमें उन्हें ₹58.25 करोड़ रुपये मिले हैं। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी भारत और अमेरिका में अपने कारोबार को बढ़ाने, नए ग्राहकों को जोड़ने के तरीके खोजने और खेती के दायरे को फैलाने में करेगी।

कंपनी को ज़ेरोधा जैसे निवेशकों का मिला साथ

इस फंडिंग राउंड को आगे बढ़ाने में ज़ेरोधा की तरफ से रैनमैटर नाम के इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रैनमैटर खासतौर पर पर्यावरण और सेहत से जुड़े स्टार्ट-अप्स को मदद करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सिलिकॉन वैली के जाने-माने उद्यमी राजू चेकुरी (नेटएनरिच के फाउंडर) ने भी इस फंडिंग राउंड में अहम भूमिका निभाई।

ग्राहक भी बने निवेशक

दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स लंबे समय से टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म के ग्राहक रहे हैं और कंपनी के जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों को लगातार समर्थन देते आ रहे हैं।

फाउंडर्स क्या बोले?

यह फंडिंग (पैसा) कंपनी को अपना काम मजबूत करने और भारत और अमेरिका में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। इससे जैविक फूड ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। कंपनी के फाउंडर किसान सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे ने साथ में कहा, “हम खुश हैं कि हमारी सोच वाले लोग और संस्थाएं हमें पैसा दे रहे हैं। खासकर जेरोधा के नितिन कामथ और राजू चेकुरी, जो भारत और विदेश में जैविक खाने के हमारे सपने को समझते हैं। इस पैसे से हम भारत में ग्राहकों को बेहतर सेवा दे पाएंगे और भारतीय किसानों को जैविक खेती अपनाने में मदद कर सकेंगे।”

जेरोधा के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने कहा, “रेनमैटर हेल्थ में हम सभी अपनी सेहत के बारे में सोचते हैं। हम खाना, फिटनेस, पोषण और स्वास्थ्य पर बात करते रहते हैं। हम हमेशा सवाल करते हैं जैसे ‘क्या हम जो आटा खाते हैं वो सुरक्षित है?’ या ‘क्या दूध में हानिकारक दवाएं हैं?’ इन सवालों ने हमें ऐसे भारतीय स्टार्टअप ढूंढने और उनकी मदद करने के लिए प्रेरित किया जो भारतीयों को स्वस्थ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स ऐसा ही एक स्टार्टअप है। हमने उनमें पैसा ही नहीं लगाया, हम उनके ग्राहक भी हैं – जिससे हम उन्हें सुझाव दे सकते हैं। यह भी अच्छा है कि टू ब्रदर्स की टीम छोटे किसानों के साथ काम करती है और उनकी आजीविका को बेहतर बनाती है।”

क्या है कंपनी की भविष्य की योजनाएं?

टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स के लिए यह नया फंड एक बड़ी सफलता है। अप्रैल 2023 में अक्षय कुमार और वीरेंद्र सहवाग जैसे निवेशकों से 14.5 करोड़ रुपये जुटाने के बाद, अब कंपनी और भी बड़े लक्ष्य रख रही है। इस नए पैसे से वे मुनाफे के साथ बढ़ना चाहते हैं और अगले चार साल में 500 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है। साथ ही, वे 50,000 से ज्यादा किसानों को टिकाऊ खेती में मदद करना चाहते हैं।

कंपनी अपने उत्पादों की मांग वाले नए बाजारों में जाना चाहती है और अपना उत्पादन बढ़ाना चाहती है। इन सब कदमों से वे अगले चार साल में अपने कमाई के लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published - June 26, 2024 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट