facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

TVS Motor Q3 results: नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹618 करोड़, रेवेन्यू में 10% की बढ़त

TVS Motor Q3 Results: तिमाही नतीजों में, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) स्ट्रीट के अनुमानित ₹657 करोड़ से कम रहा।

Last Updated- January 28, 2025 | 2:41 PM IST
TVS Motor
Representative image

TVS Motor Q3 Results: टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को दिसंबर तिमाही के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4.2% की सालाना (YoY) बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹618 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹593 करोड़ था।

तिमाही नतीजों में, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) स्ट्रीट के अनुमानित ₹657 करोड़ से कम रहा।

Q3FY25 में कंपनी की परिचालन आय ₹9,097 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹8,245 करोड़ के मुकाबले 10% ज्यादा है।

टीवीएस मोटर के EBITDA में साल-दर-साल आधार पर 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो ₹1,081 करोड़ तक पहुंच गई। यह विश्लेषकों की ₹1,061 करोड़ की उम्मीदों के करीब रही।

कंपनी का EBITDA मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.9% हो गया, जो पहले 11.2% था।

टीवीएस मोटर के सभी सेगमेंट्स – ऑटोमोटिव व्हीकल्स और पार्ट्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसॉलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा है।

कंपनी की इस तिमाही में कुल वॉल्यूम्स में 10% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 57% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में कर से पहले लाभ (PBT) 837 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 775 करोड़ रुपये की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, इस तिमाही में 41 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन लॉस भी शामिल था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 65 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन गेन हुआ था।

 

First Published - January 28, 2025 | 1:59 PM IST

संबंधित पोस्ट