टीवीएस मोटर कंपनी में यह ‘पुत्रोदय’ का समय है। कंपनी ‘आईक्यूब’ के जरिये पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के क्षेत्र में चमक रही है। गुरुवार को कंपनी ने ऐलान किया कि उसके निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से सुदर्शन वेणु को कंपनी का आगामी चेयरमैन नामित किया है। सुदर्शन वेणु प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि सुदर्शन को पदोन्नत करने का यह कदम निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी की निरंतर वृद्धि और रणनीतिक विकास में उनके शानदार योगदान का सम्मान करने के लिए उठाया गया है। वह 25 अगस्त, 2025 से चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उन्हें आईक्यूब की सफलता का श्रेय दिया जाता है, जो भारतीय ईवी दोपहिया क्षेत्र में अव्वल ब्रांड बन गया।
इसके साथ ही सुदर्शन 36 वर्ष की आयु में किसी प्रमुख भारतीय वाहन कंपनी के शीर्ष अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारियों में शामिल हो गए हैं। इस विशिष्ट समूह के अन्य कार्यकारियों में राजीव बजाज भी शामिल हैं जिन्होंने पल्सर की सफलता के बाद अप्रैल 2005 में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। धीरज हिंदुजा अक्टूबर 2010 में अशोक लीलैंड के चेयरमेन बने और सिद्धार्थ विक्रम लाल ने मई 2006 में आयशर मोटर्स के प्रमुख का पद संभाला था। उस समय ये सब 30 से 40 वर्ष के बीच की आयु श्रेणी में थे।
यह घटनाक्रम हाल में टीवीएस समूह के वेणु श्रीनिवासन परिवार द्वारा बनाई गई उत्तराधिकार योजना के बाद सामने आया है। मार्च 2024 में वेणु श्रीनिवासन ने ऐलान किया था कि उनके परिवार के सदस्यों – पत्नी मल्लिका श्रीनिवासन, बेटे सुदर्शन वेणु और बेटी लक्ष्मी ने आपस में प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके तहत सुदर्शन टीवीएस होल्डिंग्स और उसकी सहायक कंपनियों – टीवीएस मोटर, टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज, होम क्रेडिट इंडिया और टीवीएस एमरल्ड का नेतृत्व जारी रखेंगे। लक्ष्मी टैफे में मल्लिका श्रीनिवासन की जगह लेंगी और सुंदरम क्लेटन लिमिटेड का नेतृत्व करेंगी।
टीवीएस मोटर के मौजूदा चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने निदेशक मंडल को सूचित किया है कि वे आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कंपनी के निदेशक के रूप में दोबारा नियुक्ति नहीं चाहेंगे। नतीजतन 22 अगस्त, 2025 को वार्षिक बैठक के बाद वह कंपनी के चेयरमैन पद से हट जाएंगे।
निदेशक मंडल राल्फ स्पेथ को 23 अगस्त, 2025 से तीन साल के लिए कंपनी के चीफ मेंटर के रूप में भी नियुक्त करेगा, जिससे उनके व्यापक ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता से लगातार लाभ सुनिश्चित होगा।
टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘मैं पिछले तीन वर्षों के दौरान चेयरमैन के रूप में राल्फ के असाधारण नेतृत्व के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। वैश्विक बाजारों में हमारे रणनीतिक विस्तार का दिशानिर्देश करने और नवाचार को बढ़ावा देने में उनका योगदान अनमोल रहा है, जिसने हमारे उद्योग की स्थिति को काफी मजबूत किया है। हम टीवीएस मोटर के चीफ मेंटर के रूप में उनके निरंतर समर्थन और सुदर्शन का उनकी नई भूमिका में स्वागत करने के लिए आभारी हैं।’