facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

Trent Ltd Q4 Results: फैशन से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक बेचने वाली Tata Group की कंपनी का 522 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा

भारत में Westside, Zudio, Star जैसी ब्रांड चलाने वाली कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा Q4FY24 में 1484 फीसदी बढ़कर 712.09 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- April 29, 2024 | 6:07 PM IST
Trent Limited Q4 Result: Net profit of Tata Group company selling fashion to beauty products increased by 522 percent ट्रेंट लिमिटेड Q4 परिणाम: फैशन से लेकर सौंदर्य उत्पाद तक की बिक्री वाली टाटा ग्रुप की कंपनी का 522 प्रतिशत बढ़ा शुद्ध लाभ

Trent Ltd Q4 Results 2024: भारत में फैशन से लेकर ब्यूटी, पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट्स बेचने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) ने आज वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि Q4FY24 में उसका स्टैंडअलोन नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर (YoY) 522.27 फीसदी बढ़कर 654.28 करोड़ रुपये हो गया है।

भारत में Westside, Zudio, Star जैसी ब्रांड चलाने वाली कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में 105.13 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने मार्च तिमाही में 3,186.93 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के 2,077.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 53.42 फीसदी ज्यादा है।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट मुनाफा 158.9 फीसदी बढ़कर 1,435.82 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में यह 554.57 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह कंपनी के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी ने FY24 में 11,926.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि FY23 के 7,715.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 54.58 फीसदी ज्यादा है।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर 1484 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1484 फीसदी बढ़कर 712.09 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह महज 44.95 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 1,477.46 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 के 393.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 275.34 फीसदी ज्यादा है।

कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़ा

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 3,297.70 रुपये रहा, जो कि Q4FY23 के 2,182.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा है। पूरे FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 12,375.11 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 के 8,242.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 50.14 फीसदी ज्यादा है।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 3.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों के अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर दी जाएगी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘ अकाउंटिंग स्टैंडर्ड को देखते हुए, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में हमारे ट्रेंट हाइपरमार्केट बिजनेस (Trent Hypermarket business) के लिए रेवेन्यू शामिल नहीं है।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा गया है, ‘वेस्टसाइड और जूडियो का ग्रॉस मार्जिन प्रोफाइल पहले के रुझानों के मुताबिक बनी हुई है। वहीं, ओवरआल, Q4FY24 के लिए ऑपरेटिंग EBIT मार्जिन 8.2 फीसदी रही है।

31 मार्च, 2024 तक, Trent 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और अन्य 34 लाइफस्टाइल स्टोर को संचालित कर रहा था। बयान में कहा गया है, ‘तिमाही के दौरान, हमने 25 नए शहरों सहित 65 शहरों में 12 वेस्टसाइड और 86 जूडियो स्टोर जोड़े।’

Trent Ltd के शेयरों में भी उछाल

Tata Group की इस कंपनी के शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर BSE पर 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 4351.45 रुपये पर बंद हुए। जबकि, NSE पर इसके शेयर 0.93 फीसदी चढ़कर 4,345 रुपये पर बंद हुए।

1 साल में 217 फीसदी चढ़े शेयर

Trent के शेयरों में लगातार शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर 1 साल में 217 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। वहीं, 6 महीने का आंकड़ा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 103 फीसदी का उछाल आया है।

First Published - April 29, 2024 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट