facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

Toyota महाराष्ट्र में लगाएंगी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 20 हजार करोड़ रुपये निवेश की संभावना

Toyota द्वारा ₹20,000 करोड़ का निवेश ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में महाराष्ट्र को एक कदम आगे लेकर जाएगा। इस निवेश के साथ 8,000 प्रत्यक्ष और 12,000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

Last Updated- July 31, 2024 | 5:01 PM IST
Toyota महाराष्ट्र में लगाएंगी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 20 हजार करोड़ रुपये निवेश की संभावनाToyota will set up manufacturing plant in Maharashtra, possibility of investment of Rs 20 thousand crores

Toyota will set up new manufacturing plant in Maharashtra: जापान की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बुधवार को बताया कि वह महाराष्ट्र में लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने छत्रपति संभाजी नगर में एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेंगलुरु में पहले से ही हैं Toyota के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

बयान में टोयोटा ने बताया कि उसकी पहले से ही दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बेंगलुरु के पास बिदादी (Bidadi) में स्थित हैं। कर्नाटक में, अपने ग्रुप की कंपनियों सहित वाहन निर्माता ने 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और पूरी मूल्य श्रृंखला में करीब 86,000 नौकरियां पैदा की हैं। बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का मुख्यालय भी कर्नाटक में ही है।

स्थानीय और वैश्विक स्तर पर क्वालिटेटिव मोबिलिटी सॉल्यूशंस की ओर एक कदम

टोयोटा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासाकाज़ु योशिमुरा (Masakazu Yoshimura) ने कहा, “आज का एमओयू हस्ताक्षर एक महत्वपूर्ण बिंदु है क्योंकि हम देश में विकास के अगले चरण में आगे बढ़ रहे हैं, जिससे हम स्थानीय और वैश्विक स्तर पर क्वालिटेटिव मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान कर सकेंगे।”

एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद इस प्लांट के लिए प्रस्तावित निवेश को विभिन्न वर्षों में अलग-अलग चरणों में किए जाने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में योगदान देगा। हालांकि टोयोटा ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि वह महाराष्ट्र में स्थापित होने वाले ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए कितना निवेश करेगी।

Toyota के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से करीब 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्लांट के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “छत्रपति संभाजी नगर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी द्वारा ₹20,000 करोड़ का निवेश ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में महाराष्ट्र को एक कदम आगे लेकर जाएगा। इस निवेश के साथ 8,000 प्रत्यक्ष और 12,000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। इस ऐतिहासिक करार के लिए मराठवाड़ा को बधाई!

मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया पर है फोकस

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की वाइस चेयरपर्सन मानसी टाटा ने कहा, “हमारे बिदादी प्लांट की पिछले 25 वर्षों की परिचालन उत्कृष्टता ने भारत में टोयोटा की भविष्य की दिशा की नींव तैयार की है। “मेक इन इंडिया” और “स्किल इंडिया” पर हमारा रणनीतिक फोकस हमें टिकाऊ, दीर्घकालिक विकास रणनीति लागू करने में सक्षम करेगा जो हमें अपने ग्राहकों को स्वच्छ हरित गतिशीलता समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगा और सरकार के ‘विकसित भारत@2047’ के रोडमैप के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

टोयोटा की वर्तमान में बिदादी स्थित दो यूनिटों में 3.42 लाख वाहनों की स्थापित उत्पादन क्षमता है।

First Published - July 31, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट