facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

TotalEnergies ने अदाणी के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद समूह के खातों की जांच पूरी होने तक साझेदारी पर आगे नहीं बढ़ेगी Total, 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना के लिए पिछले साल जून में कंपनी के साथ साझेदारी की हुई थी घोषणा

Last Updated- February 08, 2023 | 9:02 PM IST
Adani Total Gas

अदाणी समूह के कारोबार में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शुमार फ्रांस की TotalEnergies ने आज कहा कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अदाणी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म Hindenburg द्वारा अदाणी समूह पर लगाए गए आरोपों के बाद Total ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने कहा कि समूह के खातों की जांच के नतीजे आने तक वह इस परियोजना पर आगे नहीं बढ़ेगी।

फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) पैट्रिक पौयान (Patrick Pouyanne) ने बताया कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हुई थी मगर कंपनी ने अभी तक करार पर दस्तखत नहीं किए हैं। जून 2022 की घोषणा के अनुसार TotalEnergies को अदाणी समूह की कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेनी थी। यह फर्म 10 साल के भीतर ग्रीन हाइड्रोजन ईकोसिस्टम में 50 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। 2030 से पहले तक इसकी शुरुआती उत्पादन क्षमता 10 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है।

मगर अब Pouyanne ने कहा, ‘जब तक हमारे सामने स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक हाइड्रोजन परियोजना रुकी रहेगी।’ अदाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली TotalEnergies तब तक रुकी रहेगी जब तक अमेरिकी कंपनी Hindenburg Research के आरोपों पर समूह द्वारा कराई जा रही जांच के नतीजे सामने नहीं आते। अदाणी समूह ने Hindenburg के आरोपों को खारिज करते हुए दुर्भावनापूर्ण और ‘भारत पर हमला’ करार दिया है।

हाइड्रोजन उद्यम से पीछे हटने के बारे में टोटाल के मुख्य कार्या​धिकारी ने कहा, ‘साझेदारी की घोषणा की गई थी, लेकिन इस पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। इस तरह का समझौता अ​स्तित्व में नहीं है।’

First Published - February 8, 2023 | 9:02 PM IST

संबंधित पोस्ट