facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

मार्जिन बनाए रखने के लिए FMCG कंपनियों ने बढ़ाईं कीमतें, बढ़ा घरेलू खर्चा

कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू खर्च बढ़ा, डाबर, टाटा, नेस्ले सहित कई ब्रांडों ने बढ़ाई कीमतें

Last Updated- June 17, 2024 | 7:50 PM IST
FMCG

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों द्वारा पिछले 2-3 महीनों में कुछ खाद्य पदार्थों (foods) और पर्सनल केयर ब्रांडों के उत्पादों और श्रेणियों पर 2 से 17 प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कारण घर चलाने का खर्चा बढ़ गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने साबुन और बॉडी वॉश पर 2 फीसदी से 9 फीसदी, बालों के तेल पर 8 से 11 फीसदी और चुनिंदा खाद्य पदार्थों पर 3 से 17 फीसदी तक कीमतें बढ़ाई हैं।

एक साल तक कीमतों में गिरावट के बाद अब बढ़ने लगे दाम

यह वृद्धि लगभग एक साल तक कीमतों में गिरावट के बाद हुई है, जिसका श्रेय कमोडिटी की कीमतों में नरमी को दिया जा सकता है। उच्च इनपुट लागत के कारण मार्जिन बनाए रखने के लिए 2022 और 2023 की शुरुआत में कीमतें बढ़ाने के बाद, FMCG कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024 के अधिकांश समय में कीमतों में बढ़ोतरी से परहेज किया, लेकिन अब कीमतें फिर से बढ़ना शुरू हो गई हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कच्चे तेल और पाम तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, दूध, चीनी, कॉफी, खोपरा और जौ जैसी अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।

बीकाजी (Bikaji) का इरादा वित्त वर्ष 2025 में कीमतें 2-4 प्रतिशत बढ़ाने का है, यह प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो चुकी है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने भी अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ तालमेल बिठाने के लिए मूल्य समायोजन (price adjustments) पर काम करना शुरू कर दिया है। डाबर इंडिया और इमामी ने संकेत दिया है कि वे इस साल लो सिंगल डिजिट में कीमतों में वृद्धि करेंगे।

Also read: IMD report: अब तक मानसून में 20 फीसदी कम बारिश हुई, खेती पर संकट

साबुन से लेकर कॉफी तक 2 से लेकर 17 फीसदी तक की वृद्धि

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज एंड ट्रेड के आंकड़ों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने साबुन की चुनिंदा स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स पर कीमतों में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने डव की कीमतें 2 फीसदी बढ़ा दी हैं, जबकि विप्रो ने संतूर की कीमत 3 फीसदी बढ़ा दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर और ज्योति लैब्स के डिटर्जेंट ब्रांडों ने चुनिंदा पैक्स पर कीमतों में 1-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने पोर्टफोलियो में शैम्पू की कीमतों में कम से मिड सिंगल डिजिट प्रतिशत और स्किन केयर उत्पादों में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। महंगाई के दबाव के कारण नेस्ले ने कॉफी की कीमतें 8-13 प्रतिशत बढ़ा दी हैं।

First Published - June 17, 2024 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट