ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने भारती समूह के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की। भारती समूह ने शुक्रवार को कहा कि दोनों कारोबारी दिग्गजों ने भारत और अफ्रीका के बाजार में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ऐपल ने इस सप्ताह भारत में अपने पहले दो आधिकारिक स्टोर खोले हैं। भारती समूह ने एक बयान में कहा, ”टिम कुक और सुनील भारती मित्तल ने आज सुबह एक घंटे तक बैठक की। ऐपल और एयरटेल के बीच जारी लंबे रिश्ते पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी बाजार में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।”
कुक ने 18 अप्रैल को मुंबई में पहले और 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरे ऐपल स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल ने भारत में परिचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं।