सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इन्फोगेन (Infogain) ने कहा है कि अनिश्चितता के माहौल के बीच भी वैश्विक कंपनियां डिजिटलीकरण और ग्राहक अनुभव को प्राथमिकता दे रही हैं। इसी के मद्देनजर इन्फोगेन ने चालू वित्त वर्ष में 1,000 से अधिक लोगों की नियुक्ति की योजना बनाई है।
सिलिकॉन वैली मुख्यालय वाले डिजिटल मंच और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेवा कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) दयापात्र नेवतिया ने कहा कि कंपनी सक्रिय रूप से अधिग्रहण की संभावनाएं भी तलाश रही है।
एपैक्स फंड्स पोर्टफोलियो कंपनी, इंफोगेन के कार्यालय कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, टेक्सास, ब्रिटेन और सिंगापुर में हैं। इसके अलावा कंपनी के सिएटल, ह्यूस्टन, मोंटेवीडियो, नोएडा, बेंगलूरु, पुणे, गुरुग्राम और मुंबई में आपूर्ति केंद्र हैं।
Also Read: Amazon में फिर से छंटनी का महासंकट, इस बार भारतीयों की जाएगी नौकरी
नेवतिया ने कहा कि कंपनी अपनी तीन साल की वृद्धि योजना और कारोबारी रूपरेखा पर आगे बढ़ेगी। इसे कंपनी ने पिछले साल अंतिम रूप दिया था। नेवतिया ने कंपनी में किसी भी छंटनी से इनकार करते हुए कहा कि वास्तव में चालू वित्त वर्ष में हम 1,000 से अधिक लोगों की नियुक्तियां करेंगे। इनमें 800 से अधिक नियुक्तियां भारत में होंगी। इन्फोगेन के वैश्विक स्तर पर 6,000 कर्मचारी हैं। इनमें से लगभग 5,000 भारत में हैं।