facebookmetapixel
Hindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनी

EV बनाने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फैक्ट्री बनाएगी यह ग्रुप, लोन के जरिए ₹1,487 करोड़ जुटाने की योजना

उम्मीद है कि इस वाहन इकाई में सालाना 10,000 ई-बसों और 5,000 ई-ट्रक बनाने की क्षमता होगी।

Last Updated- March 09, 2025 | 10:31 PM IST
JSW Infra

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रीनटेक लिमिटेड महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इलेक्ट्रिक बसों (ई-बसों) और इलेक्ट्रिक ट्रकों (ई-ट्रकों) के निर्माण और सहायक तंत्र के लिए नई इकाई लगा रही है। इसके लिए वह दीर्घकालिक ऋण के जरिये लगभग 1,487 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

उम्मीद है कि इस वाहन इकाई में सालाना 10,000 ई-बसों और 5,000 ई-ट्रक बनाने की क्षमता होगी। वाहनों और संबंधित पुर्जों की विनिर्माण इकाई के लिए होने वाला पूंजीगत व्यय में से 1,487.5 करोड़ रुपये ऋण से जुटाए जाएंगे जबकि शेष राशि जेएसडब्ल्यू समूह के इक्विटी निवेश से मिलेगी।
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जेएसडब्ल्यू ग्रीनटेक के दीर्घकालिक ऋणों को ए-रेटिंग दी है। इस परियोजना के लिए वित्तीय योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है और स्वीकृत ऋण की अवधि लंबी है, जिसकी अदायगी 10 वर्ष मं होनी है। वाणिज्यिक परिचालन की निर्धारित तिथि (एससीओडी) के बाद एक वर्ष का मोरेटोरियम होगा। साव​धि ऋण के लिए इक्रा के रेटिंग बयान के अनुसार परियोजना के लिए एससीओडी जुलाई 2027 है।

इस बीच समूह की एक अन्य कंपनी जेएसडब्ल्यू यूएवी लिमिटेड, जो मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएएस) का उत्पादन करेगी, ने तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में अपने नए विनिर्माण परिसर के लिए आंशिक रकम का इंतजाम कर लिया है। इसकी कुल अनुमानित लागत 714 करोड़ रुपये है, जिसे 70:30 के ऋण-इक्विटी अनुपात के जरिय वित्तपोषित किया जाएगा।

First Published - March 9, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट