टाटा मोटर्स की ओर से नैनो कार निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के सिंगुर में अधिग्रहीत की गई जमीन पर ही फिलहाल काम चलता रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के इस जमीन को वैध करार देने के फैसले को अस्थायी तौर पर बरकरार रखा है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार, टाटा मोटर्स और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि कृषि योग्य भूमि को टाटा मोटर्स को किस आधार पर दिया गया है। इसके तहत कोर्ट इस मामले की जांच का आदेश दे सकती है।