facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

खत्म हुआ इंतजार! Reliance ने लॉन्च किया Jio AirFiber, प्लान 599 रुपये से शुरू

Jio AirFiber, रिलायंस जियो की एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। इसमें 5G टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन वायसेल हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस जीयो यूजर्स को मिलेगा। 

Last Updated- September 19, 2023 | 10:03 PM IST
Reliance Jio launches Jio AirFiber in eight cities, plans start at Rs 599

Jio AirFiber Launch: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) को लॉन्च किया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इसकी घोषणा कंपनी की AGM यानी सालाना आम बैठक में की थी। Jio AirFiber, रिलायंस जियो की एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। इसमें 5G टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन वायसेल हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस जीयो यूजर्स को मिलेगा।

8 मेट्रो शहरों से हुई Jio AirFiber की शुरुआत

कंपनी ने Jio AirFiber और इससे जुड़ी सर्विस की शुरुआत 8 मेट्रो शहरों से की है। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल है। रिलायंस जियो अपने घरेलू उपकरणों (home devices) को Jio AirFiber के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर पेश कर रहा है। इन उपकरणों में एक वाई-फाई राउटर, एक 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स और एक वॉइस कमांड पर काम करने वाला रिमोट भी शामिल है।

Jio AirFiber का बेस प्लान 599 रुपये से शुरू

Jio AirFiber का सबसे सस्ता बेस प्लान 599 रुपये से शुरू हो रहा है। इस प्लान में यूजर्स को न सिर्फ हाईस्पीड इंटरनेट मिलेगा बल्कि 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं Jio AirFiber यूजर्स को कई अन्य तरह के फीचर्स भी उपलब्ध कराएगा जिससे यूजर्स का ओवरऑल इंटरनेट उपयोग करने का अनुभव बेहतर होगा। इसमें पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स शामिल है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इससे 1Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

हम अपने बाजार का विस्तार कर रहे हैं- आकाश अंबानी

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “Jio AirFiber के साथ, हम अपने देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा के साथ तेजी से कवर करने के लिए अपने बाजार का विस्तार कर रहे हैं। Jio AirFiber शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और स्मार्ट होम में अपने समाधानों के माध्यम से लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड से जोड़ेगा।

Jio AirFiber के विभिन्न टैरिफ प्लान

Jio AirFiber को AirFiber और AirFiber Max टैरिफ प्लान में पेश किया गया है। AirFiber में, रिलायंस जियो 599 रुपये से शुरू होने वाले बेस प्लान के साथ तीन टैरिफ प्लान पेश कर रहा है। वहीं, AirFiber Max में, बेस प्लान के साथ 1,499 रुपये से शुरू होने वाले तीन टैरिफ प्लान हैं।

Jio AirFiber: Tariff plans

599 रुपये से शुरू होने वाले बेस प्लान में 30 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

दूसरा प्लान 899 रुपये का है, जिसमें 100 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इस श्रेणी का तीसरा प्लान 1,199 रुपये का है, जिसमें 100 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें टॉप OTT प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

Jio AirFiber Max: Tariff plans

1499 रुपये से शुरू होने वाले बेस प्लान में 300 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

दूसरा प्लान 2,499 रुपये का है, जिसमें 500Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

तीसरा प्लान 3,999 रुपये का है, जिसमें 1000Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

कृपा ध्यान दें कि Jio AirFiber Max प्लान 8 मेट्रो शहरों के चुनिंदा क्षेत्रों में ही उपलब्ध होगा। सभी टैरिफ प्लान मासिक आधार पर हैं।

कैसे लें सकते है Jio AirFiber कनेक्शन?

स्टेप 1: व्हाट्सएप पर बुकिंग शुरू करने के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें, या www.jio.com पर जाएं, या अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाएं।

स्टेप 2: अपना Jio AirFiber कनेक्शन बुक करें।

स्टेप 3: आपके एरिया या बिल्डिंग में सर्विस के शुरू होने पर जियो की तरफ से आपको सूचना दी जाएगी।

First Published - September 19, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट