facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

टीम तो रहेगी मगर…Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने पलटा हरी पोशाक का फरमान

कंपनी ने यह पहल शुद्ध शाकाहारी भोजन को तरजीह देने वाले लोगों के लिए की थी। इसमें केवल उन्हीं रेस्तरांओं को शामिल किया गया था, जो शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाते हैं।

Last Updated- March 20, 2024 | 11:20 PM IST
Zomato का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार निकला; रॉकेट बना शेयर, 2024 में अब तक 88 फीसदी चढ़ा, Zomato's market cap crosses Rs 2 lakh crore; Stock becomes rocket, rises 88 percent so far in 2024

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगों तक खाना-पीना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी खास टीम को हरे रंग की वर्दी पहनाने का फैसला वापस ले लिया है। कंपनी ने लोगों तक शाकाहार ऑर्डर पहुंचाने वाले अपने कर्मियों (डिलिवरी) के लिए हरा लिबास अनिवार्य कर दिया था। मगर सोशल मीडिया पर लोगों की टीका-टिप्पणी के बाद कंपनी ने एक दिन बाद ही फैसला वापस ले लिया।

जोमैटो के मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘शाकाहार पहुंचाने वाले कर्मियों की अलग टीम तो रहेगी मगर उन्हें अलग रंग का लिबास पहनाने का फैसला वापस लिया जा रहा है। अब हमारी आम भोजन पहुंचाने वाली और शाकाहार पहुंचाने वाली टीमों के सदस्य पहले की तरह लाल लिबास में ही दिखेंगे।’

गोयल ने कहा कि यह निर्णय वापस लेने का मतलब साफ है कि शाकाहार ऑर्डर पहुंचाने वाले कर्मचारियों की कोई विशेष पहचान नहीं होगी। मगर गोयल ने कहा कि कंपनी के ऐप्लिकेशन पर यह जरूर दिखेगा कि शाकाहारी भोजन के लिए अलग से एक टीम है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने अपना निर्णय इसलिए पलट दिया है क्योंकि लाल पोशाक में लोगों को ऑर्डर पहुंचाने वाले हमारे कर्मी की पहचान किसी खास आहार (मांसाहार) के साथ नहीं जुड़ पाएगी। किसी विशेष दिन या अवसर पर उन्हें सोसाइटी आदि में प्रवेश से कोई उन्हें रोकेगा भी नहीं।’

इससे पहले कल गोयल ने ‘शुद्ध शाकाहारी आहार’ के लिए ‘शुद्ध शाकाहारी टीम’ के इंतजाम का ऐलान किया था। कंपनी ने यह पहल शुद्ध शाकाहारी भोजन को तरजीह देने वाले लोगों के लिए की थी। इसमें केवल उन्हीं रेस्तरांओं को शामिल किया गया था, जो शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाते हैं।

मगर कंपनी के इस निर्णय के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तर्क दिया कि शाकाहारी और नियमित भोजन पहुंचाने वाले लोगों की टीम अलग-अलग होने से भेदभाव बढ़ जाएगा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस नई व्यवस्था से ऑर्डर पहुंचाने वाली सामान्य टीम के लोगों को सोसाइटी एवं अन्य आवासीय परिसरों में रोकटोक झेलनी पड़ सकती है।

तेलंगाना गिग ऐंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने कहा, ‘हम ‘शुद्ध शाकाहार टीम’ पर दीपिंदर गोयल से सवाल पूछना चाहते हैं। क्या जोमैटो अब यह कहेगी कि केवल शाकाहार करने वाले लोग ही शाकाहारी भोजन के ऑर्डर पहुंचाएंगे? क्या आगे चलकर वह लोगों से यह भी पूछेगी कि उनके पास ऑर्डर लेकर किसे भेजा जाए?’गोयल ने कहा, ‘हमारे कर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है। हमें यह डर भी हुआ कि हमारे कुछ ग्राहकों को उनके मकान मालिक से दिक्कत हो सकती है।’

First Published - March 20, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट