कंपनियां

Intel में एक बार फिर चलेगी छंटनी की तलवार, रिकॉर्ड घाटे के बाद कंपनी ने लिया फैसला

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 10, 2023 | 11:50 AM IST

Intel Layoffs: मंदी के डर से कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकालने का एलान कर चुकी है। इस बीच चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने भी बड़ी छंटनी का एलान किया है।

ग्लोबल लेवल पर पर्सनल कंप्यूटर (PC) की कम बिक्री और अनिश्चित आर्थिक स्थितियों के कारण कमजोर फाइनेंशियल रिजल्ट के चलते अमेरिका की चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल (Intel) एक बार फिर कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली अभी छंटनी की पुष्टि नहीं की है।

मीडिया में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटेल हर बोर्ड भर में नौकरियों में छंटनी करेगा और यह कदम कंपनी के लांग टर्म ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था।

यूएस-आधारित सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी ने पिछले साल की सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद भी इसी तरह के कदम उठाए थे।

उस समय, इंटेल ने अपने कुछ कर्मचारियों के लिए कारखाने के काम के घंटे कम करके लागत में कटौती करने की योजना बनाई है। लगभग इसी अवधि में, कंपनी ने छंटनी के पहले दौर की घोषणा की थी और इसका असर बेंगलुरु ऑफिस में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों पर भी पड़ा था।

कंपनी का रेवेन्यू घटा

इंटेल ने पिछले महीने 2023 की पहली तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किए थे। कंपनी ने बताया था कि इस तिमाही के दौरान उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 11.7 अरब डॉलर रह गया।

हालांकि, कंपनी के अनुमान की तुलना में उसकी आय 20 करोड़ डॉलर अधिक रही। तिमाही के दौरान कंपनी को 2.8 अरब डॉलर का नुकसान भी हुआ क्योंकि इसका सकल मार्जिन घटकर 38.4 फीसदी रह गया।

रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश नहीं डाला गया है कि प्रभावित इंटेल कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर मिलना शुरू हो गया है या नहीं।

Intel ने कहा कि वह चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक वातावरण से निपटने के लिए अपनी रणनीति में तेजी लाने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने यह भी कहा कि हम अपने खर्च को कम करके काम करने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे में हम अलग-अलग डिपार्टमेंट में छंटनी का प्लान कर रहे हैं।

मंदी के डर से कई बड़ी कंपनियां कर चुकी है छंटनी का एलान

इससे पहले गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, मेटा, अमेजन आदि जैसी कई बड़ी कंपनियां कई चरण में छंटनी का एलान कर चुकी है। इन कंपनियों ने मंदी के डर से पिछले कुछ महीनों में हजारों कर्मचारियों को निकाला है। अब बारी Intel Layoffs की है।

First Published : May 10, 2023 | 11:50 AM IST