facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बेहतर रहे कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे

बजाज हाउसिंग फाइनैंस का मुनाफा 54% बढ़ा, एलटीआई माइंडट्री का लाभ बढ़ा, वारी एनर्जीज और एसबीआई जनरल इंश्यो. का लाभ दोगुना हुआ।

Last Updated- April 23, 2025 | 11:07 PM IST
Q4 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर

एलटीआई माइंडट्री का लाभ बढ़ा

मध्य आकार की आईटी सेवा कंपनी एलटीआई माइंडट्री का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2.5 फीसदी बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के शुद्ध लाभ में 3.9 फीसदी की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 9.9 फीसदी बढ़कर 97,717 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की वृद्धि को मुख्य रूप से 12 फीसदी की दर से बढ़े बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई) और 13.3 फीसदी की दर से बढ़ विनिर्माण कारोबार से बल मिला। कंपनी के उपभोक्ता कारोबार में 1.9 फीसदी नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 7 फीसदी बढ़कर 38,008.1 करोड़ रुपये रही और शुद्ध लाभ 0.4 फीसदी बढ़कर 4,602 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के प्रमुख बाजार उत्तरी अमेरिका में आय में 6.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि यूरोप में चुनौतियों के कारण वृद्धि 1.5 फीसदी कम हो गई।

कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 14.4 फीसदी रही, जो एक साल पहले के 14.3 फीसदी के मुकाबले थोड़ी अधिक है। कंपनी में कुल 81,650 कर्मचारी हैं, जिसमें एक साल पहले के मुकाबले 2,657 की कमी आई है।

वारी एनर्जीज का लाभ दोगुना होकर 648 करोड़ रुपये हुआ

वारी एनर्जीज का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में आमदनी बढ़ने से दोगुना होकर 648.49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी 37.69 प्रतिशत बढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा, ‘कर पश्चात लाभ (पीएटी) 648.49 करोड़ रुपये रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 254.49 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।’

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 107.08 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,932.15 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढ़कर 14,846.06 करोड़ रुपये रही है। मार्च, 2025 तक वारी के पास 25 गीगावॉट से अधिक की ऑर्डर बुक है, जिसका मूल्य 47,000 करोड़ रुपये है। इसमें मांग मार्की यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीऐंडआई) खंड से आ रही है।

कंपनी का कुल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 7.13 गीगावॉट रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4.77 गीगावॉट था। वारी एनर्जीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमित पैठणकर ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए हमारा एबिटा (कर पूर्व आमदनी) अनुमान 5,500 करोड़ रुपये से 6,000 करोड़ रुपये है। हमारी ऑर्डर बुक की गुणवत्ता और निष्पादन क्षमताएं हमें इन संख्याओं को प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगी।’

एसबीआई जनरल इंश्यो. का लाभ दोगुना होकर 509 करोड़ रु रहा

साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में दो गुना से अधिक बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 240 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की सकल प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) आय 14,140 करोड़ रुपये रही जो 2023-24 के 12,731 करोड़ रुपये के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

बजाज हाउसिंग फाइनैंस का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 54 फीसदी बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 381 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति भी 26 फीसदी बढ़कर 1,15 लाख करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 91,370 करोड़ रुपये थी।

सभी श्रेणियों में आवास ऋण की हिस्सेदारी 56.2 फीसदी रही, परिसंपत्ति के विरुद्ध ऋण की 10.7 फीसदी और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (एलआरडी) की 19.1 फीसदी हिस्सेदारी रही। एक साल पहले के मुकाबले कंपनी की ऋण आस्तियां 25 फीसदी बढ़कर 99,513 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - April 23, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट