कंपनियां

हिताची एनर्जी का लाभ कई गुना बढ़ा, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कमाए137.4 करोड़ रुपये

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 11,594.3 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही ऑर्डर प्राप्त किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 29, 2025 | 10:08 PM IST

हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 137.4 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 23 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व एक साल पहले 1,276.4 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 1,672.4 करोड़ रुपये हो गया। इसने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 11,594.3 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही ऑर्डर प्राप्त किया।

First Published : January 29, 2025 | 10:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)