facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Layoffs: नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला! PayPal 2,500 कर्मचारियों को निकालेगी, UPS 12 हजार नौकरियों की करेगी कटौती

यूनाइटेड पार्सल सर्विस इंक (UPS) ने भी 12,000 नौकरियों की छंटनी करने का ऐलान किया है।

Last Updated- January 31, 2024 | 10:13 AM IST
The promise of a level playing field in the AI ​​era

Layoffs 2024: पेमेंट फर्म पेपाल (PayPal) होल्डिंग्स 2024 में लगभग 2,500 नौकरियों या अपने वैश्विक वर्कफोर्स के 9 प्रतिशत की कटौती करने पर विचार कर रही है। इस योजना का खुलासा 30 जनवरी को कंपनी सीईओ एलेक्स क्रिस के एक लेटर में किया गया था।

इसके अलावा एक और कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस इंक (UPS) ने भी 12,000 नौकरियों की छंटनी करने का ऐलान किया है।

क्रिस ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा, “आज, मैं यह कठिन खबर साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष कटौती और ओपन रोल्स को खत्म करने के जरिये अपने वैश्विक वर्कफोर्स को लगभग 9 प्रतिशत तक कम कर देंगे।”

क्रिस ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा, “आज, मैं इस मुश्किल खबर को साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष और अनावृत तारामंडल को समाप्त करने के माध्यम से अपने वैश्विक कार्यबल को लगभग 9 प्रतिशत तक कम कर देंगे। ”

यह भी पढ़ें: Layoffs 2024: Flipkart में फिर होगी छंटनी, इस आधार पर जा सकती है 1000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी

उन्होंने कहा, “हम अपने व्यवसाय को सही आकार देने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिससे हम अपने ग्राहकों के लिए आवश्यक गति के साथ आगे बढ़ सकें और लाभदायक विकास कर सकें। साथ ही, हम व्यवसाय के उन क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेंगे जिनके बारे में हमें विश्वास है कि वे बनाएंगे और ग्रोथ में तेजी लाएंगे।

बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने यह लेटर अपनी वेबसाइट पर भी पोस्ट किया। पेपैल के शेयर 0.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए।

नवंबर में, क्रिस ने कहा कि उन्हें विशुद्ध रूप से लेन-देन से संबंधित मात्रा के अलावा राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है और इसके लागत आधार को कम करके फिनटेक फर्म को कम करने का वादा किया है।

सेल्सफोर्स 700 कर्मचारियों को बाहर करेगी

टेक इंडस्ट्री में छंटनी के अपने दौर में सेल्सफोर्स (Salesforce) कंपनी के लगभग 700 कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपेगी यानी उन्हें बाहर कर देगी। कंपनी ने 2023 में अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

मौजूदा छंटनी से कंपनी के 70,000 लोगों के कुल कार्यबल का लगभग 1 प्रतिशत प्रभावित होगा। इसके साथ, कंपनी Google, Twitch और Amazon के बाद 2024 में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने वाली चौथी टेक फर्म बन गई है।

Google 12,000 कर्मचारियों को करेगी बाहर

Google ने भी इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि कंपनी ने 12,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है।

First Published - January 31, 2024 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट