facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

विलय-अधिग्रहण की रफ्तार बरकरार

32 अरब डॉलर के सौदों में अक्षय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स और विनिर्माण का दबदबा

Last Updated- January 30, 2024 | 11:14 PM IST
Mergers and acquisitions fell by 76 percent in the first half

देश में साल 2023 के दौरान विलय और अधिग्रहण की रणनीतिक गतिविधियों ने अपनी दीर्घकालिक रफ्तार कायम रखी। इस दौरान साल 2022 के रिकॉर्ड स्तर वाले अपवाद को छोड़ दें तो पिछले 10 साल में हुए सौदों की मात्रा से ज्यादा सौदे हुए। बेन ऐंड कंपनी की आज प्रकाशित छठी वार्षिक ग्लोबल एमऐंडए रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

बेन ऐंड कंपनी इंडिया के चेयरमैन और रिपोर्ट के लेखक करण सिंह ने कहा कि रफ्तार की यह निरंतरता आकर्षक अवसरों और परिसंपत्तियों की उपलब्धता के कारण है। संरचनात्मक दिक्कतों और अनुकूल नीतियों वाले क्षेत्रों में गतिविधियां और हस्तक्षेप बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने में हुए हर तीन सौदों में से एक अक्षय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स और विनिर्माण से जुड़ा था।

बेन ऐंड कंपनी ने यह भी कहा कि साल 2023 में देश में 32 अरब डॉलर मूल्य के 90 से अधिक सौदे हुए। हालांकि वर्ष 2022 के दौरान वैश्विक महामारी कोविड के बाद कुल 118 अरब डॉलर के 109 अधिग्रहण हुए। वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 के दौरान छोटे सौदों (20 करोड़ डॉलर से कम वाले) और कुछेक बड़े सौदों (5 अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाले) का प्रतिशत अधिक रहा।

बैन एंड कंपनी ने कहा कि हालांकि साल 2022 में तेजी वाले वर्ष के बाद सौदों की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन साल 2023 में गतिविधियां दमदार रहीं और साल 2022 को छोड़कर, जो असाधारण वर्ष था, सौदों की मात्रा पिछले 10 वर्षों में देखे गए स्तर से ज्यादा रहने का अनुमान है।

टॉरंट फार्मास्युटिकल्स इस बात का उदाहरण है कि विलय और अधिग्रहण मध्य बाजार के भागीदारों को उद्योग का अग्रणी बनने में मदद कर सकता है। टॉरंट फार्मा ने कई अधिग्रहण किए हैं, जिनमें एल्डर, यूनिकेम का घरेलू कारोबार और हाल ही में क्यूरेशियो के लिए 24.5 करोड़ डॉलर का सौदा शामिल है।

First Published - January 30, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट