facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

‘हमारे कार्यक्रमों को देखने वालों की संख्या काफी अधिक होगी’

Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 AM IST

जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (जीईसी) की कमियों से अवगत होने के बाद नेटवर्क 18 और वायाकॉम के संयुक्त उपक्रम वायाकॉम 18 के नए जीईसी ‘कलर्स’ ने लांच की तारीख 21 जुलाई से पहले दूसरे चरण के कार्यक्रमों की योजना बनाई है।


इसका मतलब है कि इसके लॉन्च के दूसरे महीने के अंदर (21 सितंबर से पहले) कलर्स नए कार्यक्रमों की शृंखला पेश करेगा। पेश है आशीष सिन्हा के साथ वायाकॉम18 के मुख्य कार्यकारी राजेश कामत ने चैनल की लॉन्च की योजना के बारे में बातचीत के मुख्य अंश:

आप कलर्स की डिस्ट्रीब्यूटिंग स्वयं कर रहे हैं, एमएसएम डिस्कवरी (एमटीवी, निक, वीएच1 का वितरक) या नेटवर्क 18 चैनलों का वितरण करने वाले स्टार-डेन के जरिये क्यों नहीं? क्या आप कैरिज फीस चुका रहे हैं?
 
हमने यह स्वयं करने का फैसला किया है, क्योंकि इससे हमारे संचालन में अधिक लचीलापन आता है। हमारे वितरण सौदे चल रहे हैं और हमारे कार्यक्रम लांच के पहले दिन से ही 50 फीसदी से अधिक घरों में देखे जाएंगे। हम मौजूदा और नए डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्मों के बीच अपनी मौजूदगी बढ़ाएंगे।

कलर्स एक एनक्रिप्टेड पे चैनल होगा जो तकरीबन 3 से 6 महीने के लिए फ्री-टु-एयर विंडो के साथ दर्शकों को सैम्पल के तौर पर दिखाए जाने की अनुमति देगा। हां, कैरिज फीस हमारी विपणन योजनाओं में शामिल है। मुख्य बैंड पर हमारे चैनल के लिए कैरिज फीस का भुगतान केबल ऑपरेटरों और डीटीएच कंपनियों को करना होगा।

नए जीईसी पिछले 10 महीनों (9एक्स, एनडीटीवी) के अंदर लांच हुए हैं और अब इन शो के दूसरे चरण के शुभारंभ की प्रक्रिया चल रही है। यदि इन शो में से कुछ शो आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाते हैं तो कलर्स के लिए क्या योजनाएं हैं?

हम जानते हैं कि शुरू में किसी जीईसी पर सभी शो को एक साथ लांच नहीं किया गया है। इसी तरह हम भी कार्यक्रम लांच के दूसरे दौर के लिए तैयार हैं। हम अगले चरण के शो की योजना पहले ही बना चुके हैं जिन्हें शुरू के कुछ शो की जगह दिखाया जाएगा। लेकिन विशिष्ट रूप से किसी धारावाहिक या कार्यक्रम को दर्शकों की पसंद बनने के लिए 3 से 6 महीने के समय की आवश्यकता होती है।

लेकिन कुछ अन्य शो की अवधि बेहद कम हो सकती है। इस सब को ध्यान में रख कर ही हमने योजना बनाई है वरना बाद में समस्या पैदा हो सकती है। टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट हमारे लिए बेहद अहम हैं और इसीलिए हमने दर्शकों के विशाल वर्ग को ध्यान में रख कर शो तैयार किए हैं।

आपकी नजर में एक सफल जीईसी कैसा होना चाहिए? आपके लिए रेटिंग कितनी अहम है?

अपने लांच के तीन से छह महीने के अंदर अगर कोई जीईसी 100 ग्रॉस रेटिंग प्वाइंट या इससे अधिक हासिल करता है तो वह एक सफल चैनल है। उसे विज्ञापनदाताओं के साथ अच्छे सौदे करने में भी आसानी होती है। हमारे लिए प्रोग्रामिंग और विपणन दोनों अहम हैं। इससे रेटिंग में मदद मिलती है।

दर्शकों को ‘कलर्स’ की ओर आकर्षित करने के लिए कौन-कौन से शो हैं?

फीयर फैक्टर के देसी-वर्सन में अक्षय कुमार का काम सराहनीय है। यह शो क्लटर ब्रेकर और चैनल ड्राइवर दोनों तरह का है।

First Published - July 10, 2008 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट