facebookmetapixel
Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!

Jubilant Foods का बड़ा एलान, स्टोर्स की संख्या बढाएगी, tier I, tier II शहरों में होगा विस्तार

कंपनी के पास Domino's, फ्राइड चिकन ब्रांड पोपेयज Popeyes के अलावा डंकिन (Dunkin') और हांग्स किचन (Hong's Kitchen!) के ‘फ्रेंचाइजी’ अधिकार भी हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 6:56 PM IST
Jubilant FoodWorks shares at 52 week high, market gains due to Domino's expansion and better quarterly results Jubilant FoodWorks का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, डोमिनोज के विस्तार और बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में बढ़त

अग्रणी क्यूएसआर श्रृंखला परिचालक जुबिलेंट फूड्स (Jubilant Foods) अगले तीन वर्ष में अपनी पिज्जा श्रृंखला डोमिनोज (Domino’s) के स्टोर की संख्या 3,000 करने और अमेरिका स्थित फ्राइड चिकन ब्रांड पोपेयज (Popeyes) के करीब 250 आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। जुबिलेट भरतिया समूह की कंपनी छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और डोमिनोज के लिए नए बाजारों में प्रवेश कर रही है। पोपेयज के लिए यह महानगर और मझोले शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक समीर खेत्रपाल ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम दोनों ब्रांड का विस्तार करेंगे। मुझे लगता है कि हमारा ध्यान और प्राथमिकता पोपेयज पर है। हमारा मानना ​​है कि अन्य ब्रांड की तुलना में पोपेयज तेजी से बढ़ेगा।’’ जुबिलेंट फूड्स लिमिटेड (जेएफएल) वर्तमान में करीब 2,100 डोमिनोज आउटलेट का परिचालन करती है, जो वैश्विक स्तर पर अमेरिका आधारित बहुराष्ट्रीय पिज्जा रेस्तरां श्रृंखला का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है।

पोपेयज के बारे में खेत्रपाल ने कहा कि जेएफएल वर्तमान में करीब 60 स्टोर संचालित कर रही है। हर साल इसमें 50 स्टोर जोड़े जाएंगे तथा अगले तीन वर्षों में इसके लगभग 200 से 250 स्टोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बड़े और मझोले शहरों पर निश्चित रूप से ध्यान देंगे, जैसे कि हम कोयंबटूर, सलेम, मैसूर और बंगलुरु में पहले से ही मौजूद हैं। डोमिनोज के आधार पर हमारे पास पहले से ही वितरण क्षमता है। इसलिए, बड़े और मझोले शहरों पर हमारा ध्यान रहेगा।’’

इसके अलावा जेएफएल के पास डंकिन (Dunkin’) और हांग्स किचन (Hong’s Kitchen!) के ‘फ्रेंचाइजी’ अधिकार भी हैं। वह दोनों ब्रांड के लगभग 30 स्टोर का परिचालन करती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Jubilant Foodworks की डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16% हिस्सेदारी लेने की योजना

Jubilant FoodWorks ने मारा लंबा हाथ, coca cola india के साथ करार

 

 

 

First Published - March 27, 2025 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट