facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Twitter से उड़ी नीली चिड़िया, पलट गई Dogecoin की किस्मत, एक झटके में 30 फीसदी चढ़ा भाव

Dogecoin आठवीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से अधिक है।

Last Updated- April 04, 2023 | 2:06 PM IST
Twitter new Logo

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर यूजर्स को चौका दिया है। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो (Logo) ही बदल दिया है। सोमवार से ट्विटर के लोगो से चिड़िया गायब हो गई है, अब नया लोगो डॉगी है। हालांकि यह बदलाव केवल ट्विटर की वेबसाइट पर किया गया है। मोबाइल ऐप पर लोगो के रुप में अभी भी नीली चिड़िया ही दिखाई दे रही है। ट्विटर से नीली चिड़िया के गायब होते ही क्रिप्टोक्यूरेंसी Dogecoin की किस्मत ही पलट गई।

Dogecoin में आया 30 फीसदी का उछाल

इधर एलन मस्क ने ट्विटर की पहचान बदली और उधर क्रिप्टोक्यूरेंसी Dogecoin की किस्मत बदल गई। देखते ही देखते Dogecoin के भाव में 30 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मस्क ने जिस डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाया है, वह डोजक्वॉइन (शिबा इनु की) का लोगो है। क्वाइनमार्केटकैप की वेबसाइट के मुताबिक Dogecoin के भाव 30 मिनट में 0.077 डॉलर से 30 फीसदी चढ़कर 0.10 डॉलर तक पहुंच गए थे। आपको बता दें कि Dogecoin आठवीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से अधिक है।

एलन मस्क ने लोगो बदलने का पहले ही दिया था संंकेत

ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने पहले ही लोगो को बदलने का संकेत दिया था। उन्होंने 26 मार्च, 2022 को एक स्कीनशॉच शेयर किया था, जो नीली चिड़िया वाले लोगो को डॉगी (“Doge”) में बदलने का इशारा कर रहा था।

बता दें कि एलन मस्क ने डॉगी को लेकर पहले भी संकेत दिए थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, ‘ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं।’

Dogecoin को लेकर एलन मस्क झेल रहे मुकदमा

एलन मस्क को Dogecoin का समर्थक माना जाता है। इस क्रिप्टोक्यूरेंसी के सपोर्ट के लिए मस्क पर पिरामिड स्कीम चलाने का एक मामला भी चल रहा है। इस केस को खारिज करने के लिए हाल ही में मस्क ने कोर्ट से अपील भी की है। बता दें, ट्विटर का पुराना लोगो जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी।

First Published - April 4, 2023 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट