facebookmetapixel
अमेरिकी सुस्ती के बीच भारतीय मसाला उद्योग की नजर अब रूस और अफ्रीका के नए बाजारों परDelhi Air Pollution: दोषपूर्ण नीतियों से बिगड़े हालात के बीच सांस ले रही दिल्ली!भारत बना क्विक कॉमर्स का तीसरा सबसे बड़ा बाजार, 2030 तक दोगुना होगा राजस्वचीन से निवेश पर लगी रोक हट सकती है! उच्चस्तरीय समिति ने सरकार को दिए दो बड़े विकल्पबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: 90 का स्तर छू सकता है रुपया, पर व्यापार करार पर निर्णय से आगे दिख सकता है सुधारनई परियोजनाओं की बाढ़ से रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री तेज, FY26 की दूसरी तिमाही रही दमदारDXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरारG20 सम्मेलन में PM मोदी का प्रस्ताव: AI पर वैश्विक समझौते व प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक तंत्र जरूरीनए लेबर कोड से IT इंडस्ट्री में हलचल: वेतन लागत में 10% तक होगा उछाल, बढ़ेगा आर्थिक दबावEditorial: चार श्रम संहिताएं लागू, श्रम बाजार में बड़े बदलाव की शुरुआत

Tesolve ने TPG से जुटाया $15 करोड़ का बड़ा फंड, सेमीकंडक्टर कारोबार को वैश्विक विस्तार देने की तैयारी

हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स समर्थित टेसॉल्व ने टीपीजी से 15 करोड़ डॉलर जुटाए, जिससे परीक्षण लैब विस्तार, वैश्विक वितरण केंद्र और रणनीतिक अधिग्रहण योजनाओं को गति मिलेगी

Last Updated- September 01, 2025 | 10:25 PM IST
semiconductor chips
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स की बहुलांश हिस्सेदारी वाली सेमीकंडक्टर इंजीनियरिंग फर्म टेसॉल्व ने वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म टीपीजी से 15 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। कंपनी इस रकम का उपयोग वैश्विक वितरण केंद्रों को मजबूत करने, उन्नत परीक्षण प्रयोगशालाओं का विस्तार करने और रणनीतिक अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए करेगी, क्योंकि कंपनी वैश्विक और भारतीय सेमीकंडक्टर परिवेश के लिए एक प्रमुख प्रवर्तक तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है।

टीपीजी ने टीपीजी ग्रोथ के जरिये निवेश किया है, जो कंपनी का मिडल मार्केट और ग्रोथ इक्विटी प्लेटफॉर्म है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि इस निवेश के बदले टीपीजी को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी। अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करने वाले हीरो समूह की हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहली बार 2016 में टेसॉल्व में हिस्सेदारी खरीदी थी। रकम जुटाने से पहले इसके पास करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी थी। सिंगापुर की निजी इक्विटी फर्म नोवो टेलस ने 2021 में 4 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ कंपनी में करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

ऐप्लायड मेटेरियल्स और क्वालकॉम वेंचर्स के अन्य निवेशक हैं। बेंगलूरु में 2004 में स्थापित टेसॉल्व ने चिप आर्किटेक्चर से लेकर डिजाइन, टेस्ट डेवलपमेंट और एम्बेडेड सिस्टम तक में सेमीकंडक्टर इंजीनियरिंग मूल्य श्रृंखला में गहरी क्षमता तैयार की है। 

First Published - September 1, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट