facebookmetapixel
दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरीवर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADA

राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2025 का मसौदा जारी, 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 10 लाख रोजगार का लक्ष्य तय

नीति मसौदे के अनुसार वर्ष 2030 तक करीब 80 फीसदी दूरसंचार टावर को फाइबर से लैस करना है। वर्तमान में 46 फीसदी टावर फाइबर से लैस हैं।

Last Updated- July 24, 2025 | 11:05 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकार ने आज राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2025 का मसौदा जारी किया है। मसौदे के अनुसार सरकार का उद्देश्य दूरसंचार क्षेत्र में सालाना निवेश दोगुना कर 1 लाख करोड़ रुपये करना, दूरसंचार उत्पादों और सेवाओं के निर्यात के साथ क्षेत्र में स्टार्टअप को दोगुना करना और 10 लाख नए रोजगार सृजित करना है। आज जारी किए गए नीति के मसौदे पर अगले 21 दिनों के भीतर हितधारकों से टिप्पणियां मांगी गई हैं।

मसौदा नीति में यह प्रस्ताव है कि अगले 5 साल में देश के सकल घरेलू उत्पाद में दूरसंचार क्षेत्र का योगदान दोगुना होना चाहिए। दूरसंचार क्षेत्र में 10 लाख नए रोजगार सृजित करने के अलावा उद्योग के लिए भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए इतनी ही संख्या में लोगों को फिर से प्रशिक्षित या बेहतर कौशल प्रदान करने का भी प्रस्ताव है।

नीति मसौदे के अनुसार वर्ष 2030 तक करीब 80 फीसदी दूरसंचार टावर को फाइबर से लैस करना है। वर्तमान में 46 फीसदी टावर फाइबर से लैस हैं। इसके साथ ही कम से कम 90 फीसदी आबादी को 5जी के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है। 

सभी के लिए सार्वभौम और सार्थक कनेक्टिविटी प्रदान करने के अपने मिशन के तहत दूरसंचार विभाग ने गांव के स्तर पर सभी सरकारी संस्थानों को इंटरनेट से जोड़ने और देश भर में 10 करोड़ घरों तक फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड के प्रसार का प्रस्ताव रखा है।

राष्ट्रीय दूरसंचार नीति ने डिजिटल भारत निधि के तहत योजनाओं को शुरू करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन देने का भी प्रस्ताव किया है। नीति में कहा गया है कि अतिम छोर तक 

कने​क्टिविटी प्रदान करने वाले छोटे इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय दूरसंचार नीति ने समुद्री केबल इन्फ्रास्ट्रक्चर नियमन के लिए हल्के-फुल्के नियामक ढांचे के गठन करने का भी प्रस्ताव किया है।

देश में दूरसंचार उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए नीति में दूरसंचार और नेटवर्क उपकरण डिजाइन और विनिर्माण पारिस्थितिकी के लिए एकीकृत बुनियादी ढांचा बनाने का प्रस्ताव किया है। इसके साथ ही दूरसंचार और नेटवर्क उत्पादों के विनिर्माण के लिए एंड-टू-एंड आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए विशेष दूरसंचार विनिर्माण क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव किया है।

मसौदे के अनुसार उद्योग के लिए तैयार प्रतिभा पूल विकसित करने और अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 30 उन्नत अनुसंधान प्रयोगशालाओं का नेटवर्क भी स्थापित करना चाहिए। सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और भारत के दूरसंचार नेटवर्क को उभरते खतरों से बचाने के लिए ऐसा दूरसंचार बुनियादी ढांचा विकसित किया जाए जो क्वांटम और क्लासिकल कंप्यूटर दोनों से सुरक्षित हों और मौजूदा संचार प्रोटोकॉल और दूरसंचार नेटवर्क के साथ आसानी से काम कर सकें।  इसके अलावा साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर देने की बात कही गई है।

First Published - July 24, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट