facebookmetapixel
48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहान

BSNL की 5G लॉन्चिंग को मिली रफ्तार, दिल्ली समेत कई शहरों में सितंबर तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य

BSNL ने दिल्ली समेत कई शहरों में 5जी साइट सक्रिय कीं और सितंबर तक 5जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय करते हुए 1 लाख 4जी टावरों की तैनाती पूरी की।

Last Updated- June 27, 2025 | 10:14 PM IST
BSNL
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल से उम्मीद है कि वह सितंबर के अंत तक दिल्ली और अन्य चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की नई समय सीमा पूरा करेगी। घटनाक्रम के जानकार अधिकारियों ने यह बात बताई । दूरसंचार ऑपरेटर ने मौजूदा 1 लाख 4जी टावर लगाए जाने की प्रक्रिया के तहत ज्यादातर राज्यों की राजधानियों में इन साइटों पर 5जी तकनीक का परीक्षण पूरा कर लिया है।

बीएसएनएल के अधिकारियों ने कहा कि जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई सहित अधिकांश राजधानियों में 5जी साइट शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश साइट मौजूदा 1 लाख 4जी साइटों की तैनाती के हिस्से के रूप में स्थापित नई 4जी साइट हैं।

Also Read: Ashok Leyland को इंस्टेंट ट्रांसपोर्ट से मिला 200 ट्रकों का बड़ा ऑर्डर, लॉजिस्टिक्स साझेदारी को मिली नई रफ्तार

एक अधिकारी ने कहा, ‘पहले यह देखा जाएगा कि 1 लाख टावरों को उचित रूप से काम कर रहे हैं और सेवा जरूरतों की गुणवत्ता पूरा कर रहे हैं। इसके बाद दूरसंचार सर्किलों में 5जी शुरू करने के लिए चरणबद्ध योजना लागू की जाएगी।’ दूरसंचार कंपनी 4जी के लिए की गई सर्किल-वार पेशकश को दोहराने पर ध्यान दे रही है। 4जी सेवा दिसंबर, 2024 से पहले सभी चार मेट्रो शहरों में शुरू हो गई थी।

पिछले साल अक्टूबर से दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बात पर जोर देते रहे हैं कि बीएसएनएल 1 लाख साइटों को शुरू करके जून 2025 तक देशभर में अपना 4जी नेटवर्क पेश कर देगी और एक महीने के भीतर उन्हें 5जी में तब्दील कर देगी। मई तक 93,000 से अधिक 4जी टावर स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें से 70,000 से अधिक चालू हैं। संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा है कि दूरसंचार कंपनी इस महीने अपने पहले एक लाख टावरों की सफल तैनाती के बाद अतिरिक्त एक लाख 4जी टावर लगाने के लिए तैयार है।

Also Read: Pine Labs लाएगी ₹2,600 करोड़ रुपये का IPO, CEO अमरीश राव की नेटवर्थ पहुंचेगी ₹1,000 करोड़ के पार

तीन निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता  रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया  4जी सेवाएं शुरू कर चुके हैं। लेकिन बीएसएनएल की 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना में बार-बार विलंब हुआ है। इसकी वजह से 2जी उपयोगकर्ताओं के 4जी में चले जाने और अन्य ऑपरेटरों को चुनने के कारण बीएसएनएल का ग्राहक आधार लगातार घटता गया।

First Published - June 27, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट