फिनटेक दिग्गज पाइन लैब्स अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए तैयार है। उसके डीआरएचपी में शीर्ष अधिकारियों के वेतन और भारी भरकम स्टॉक विकल्प का जिक्र किया गया है। इनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमरीश राव का वेतन भी शामिल है।
आईपीओ के बाद राव की कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपये से लेकर 1,000 करोड़ रुपये के बीच हो जाने का अनुमान है। कंपनी का अंतिम मूल्यांकन 2022 में उस वक्त 5 अरब डॉलर था, जब उसने पिछली बार पूंजी जुटाई थी।
कंपनी में 1.776 करोड़ शेयरों के जरिये राव की 2.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उनके पास फुली डाइल्यूटेड बेसिस पर 2.496 करोड़ शेयर हैं। डीआरएचपी के आंकड़ों के अनुसार वे भी बिक्री पेशकश में 32 लाख इक्विटी शेयर बेच रहे हैं।
पिछली मंजूरियों ने राव को 71.9 लाख कर्मचारी स्टॉक विकल्पों (ईसॉप) के लिए सक्षम बनाया है। उन्हें इस साल जनवरी और जून के बीच 2.317 करोड़ शेयर (शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन) भी मिले।
पाइन लैब्स ने बाजार नियामक सेबी के पास 14.782 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना डीआरएचपी जमा कराया है। कंपनी 520 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ नियोजन पर विचार कर सकती है।
राव का वार्षिक वेतन 5.8 करोड़ रुपये है, जिसमें 3.8 करोड़ रुपये का मूल वेतन, 1.9 करोड़ रुपये का वार्षिक प्रोत्साहन और अन्य घटक शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान उन्होंने पाइन लैब्स सिंगापुर के सीईओ के रूप में 3.76 करोड़ रुपये प्राप्त किए। इसमें वित्त वर्ष 2024 के लिए अर्जित और वित्त वर्ष 2025 में दिया गया परफॉरमेंस-आधारित बोनस शामिल है।
पीक एक्सवी पार्टनर्स, ऐक्टिस, मैक्रिटशी, पेपल, मास्टरकार्ड, एआईएम इन्वेस्टमेंट फंड्स और मैडिसन इंडिया ऑपर्च्युनिटीज-4 जैसे निवेशकों से उम्मीद है कि वे ओएफएस के माध्यम से आंशिक रूप से बाहर निकलेंगे।