facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

TCS, Transamerica ने 2 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट किया खत्म, जानें क्या है वजह

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और ट्रांसअमेरिका ने 2018 में 10 साल के लिए एक डील साइन की थी

Last Updated- June 16, 2023 | 5:03 PM IST
TCS

भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), और बीमा प्रदाता ट्रांसअमेरिका (Transamerica), ने मिलकर $2 बिलियन के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कठिन आर्थिक हालातों सहित विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने का फैसला किया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और ट्रांसअमेरिका ने 2018 में 10 साल के लिए एक डील साइन की थी। TCS का लक्ष्य ट्रांसअमेरिका को 10 मिलियन से अधिक बीमा पॉलिसियों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म में बदलने में मदद करना था। हालांकि, उन्होंने अब इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया है।

जिस तरह से जीवन बीमा और सेवानिवृत्ति योजनाओं सहित बीमा पॉलिसियों का प्रबंधन किया जा रहा था, उसे एक नई प्रणाली में बदल दिया जाएगा। इस परिवर्तन को पूरा करने में लगभग 30 महीने लगेंगे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और ट्रांसअमेरिका के बीच अनुबंध समाप्त करने का प्रभाव कंपनी के वित्त पर बड़ा प्रभाव पड़ने के बजाय भावनाओं के बारे में अधिक है।

Also read: SAT ने SEBI के आदेश के खिलाफ सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका को अंतरिम राहत देने से किया इनकार

भारतीय आईटी कंपनियां, जो अपना अधिकांश पैसा संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप से बनाती हैं, टेलिकॉम और कम्युनिकेशन उद्योग में मंदी का सामना कर रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके क्लायंट पैसे बचाने के लिए खर्च कम करने और प्रोजेक्ट में कटौती करने पर विचार कर रहे हैं।

खेमका ने कहा, ‘इस वजह से हमें बड़ा असर नहीं दिख रहा है। लेकिन हां, यह संकेत है कि मांग बहुत अच्छी नहीं है।’

Also read: Oracle में फिर चली छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों को लगा झटका

TCS का शेयर फिलहाल 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,175 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published - June 16, 2023 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट