facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

टीसीएस की दरों में बढ़ोतरी से स्थानीय यात्रा कंपनियों की बुकिंग घटेगी

यात्रा कंपनियों ने दिसंबर तिमाही में दमदार परिणाम दर्ज किए हैं और गर्मियों के पैकेज की मांग में उछाल देखी जा रही है। विदेशों में छुट्टियां मनाने के संबंध में सोर्स पर टैक्स (टीसीएस) दर में प्रस्तावित वृद्धि स्थानीय फर्मों के लिए हतोत्साहित करने वाली साबित हो सकती है, क्योंकि इससे लोगों पर सीधे विदेशों से बुकिंग करने का दबाव बनेगा। Thomas Cook India के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) माधवन मेनन ने इन मसलों पर अनीश फडणीस के साथ अपने विचार साझा किए। संपादित अंश :

Last Updated- February 07, 2023 | 9:48 PM IST

Thomas Cook India ने लगातार तीसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। वर्ष 2023 की गर्मियों के लिए बुकिंग और मांग का क्या रुझान है?

गर्मी के आगामी सीजन के मामले में हमारी मांग मजबूत है और अवकाश के हमारे वि​भिन्न खंडों की मांग में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में हमारे छुट्टियों के खंड में सालाना आधार पर 98 प्रतिशत तक की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है, जो वै​श्विक महामारी से पहले वाले स्तर को पार कर गया। भारत के महानगरों और छोटे महानगरों से वीजा के लिहाज से आसान गंतव्यों की मांग में मजबूती बनी हुई है। इसमें वियतनाम, कंबोडिया, बाकू और अल्माटी जैसे नए/उभरते गंतव्य शामिल हैं। यूरोप भारतीयों का पसंदीदा बना हुआ है। हम मांग का अनुमान लगाने में तेज रहे और नवंबर 2022 की शुरुआत में ही एक अनूठी उद्घाटन पेशकश की शुरुआत की, जो हमारी यूरोपीय यात्रा पर मुफ्त में तीन-रात के लक्जरी क्रूज का अनुभव था। इसमें जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

समेकित आधार (consolidated basis) पर विदेश यात्रा का समूह के कारोबार में कितना योगदान रहता है। सरकार द्वारा टीसीएस दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के प्रस्ताव से आप राजस्व और मार्जिन पर क्या असर देखते हैं?

एकल आधार (standalone basis) पर, विदेश यात्रा खंड से हमारी आय का हमारे यात्रा कारोबार में लगभग 28 प्रतिशत का योगदान रहता है। समेकित आधार पर, विदेश यात्रा खंड से हमारी आय का योगदान लगभग 20 प्रतिशत रहता है। विदेश यात्रा पैकेजों के मामले में पांच प्रतिशत टीसीएस का असर औसत था, क्योंकि ग्राहकों ने इसे असुविधा के रूप में देखा था, लेकिन इससे सौदे रद्द नहीं हुए। हालांकि प्रस्तावित टीसीएस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी से अंतिम ग्राहकों के मामले में अग्रिम नकदी निकासी में वृद्धि होगी और इस कारण कर विभाग से इसे वापस लेने की प्रक्रियागत चुनौती रहेगी।
इसके परिणामस्वरूप ग्राहक किसी न किसी रूप में वैकल्पिक चैनलों की ओर चले जाएंगे, जहां लोग सीधे विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान करेंगे, विदेशी पोर्टलों से ऑनलाइन बुकिंग आदि करेंगे। इससे ये लोग प्रभावी रूप से घरेलू कर दायरे से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। इससे विदेशी ट्रैवल एजेंसियों की तुलना में स्थानीय टूर ऑपरेटरों को खासी दिक्कत होगी, क्योंकि विदेशी ट्रैवल एजेंसियां न तो टीसीएस लेती हैं और न ही जीएसटी।

क्या आप फ्रैंचाइजी खोलने समेत निवेश धीमा कर देंगे?

हम भारत के बाजार को लेकर आशान्वित हैं और हमारा हाइब्रिड ओमनी चैनल ‘क्लिक्स ऐंड ब्रिक्स’ मॉडल हमें नए व्यावहारिक बाजारों को लक्षित करने में मदद कर रहा है। पिछले तीन साल के दौरान हमारी पहले डिजिटल वाली तीव्र रणनीति के अलावा हमने अपने खुदरा नेटवर्क विस्तार में फिर से निवेश करना शुरू कर दिया है। हम टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में खासा मौका देख रहे हैं और यह हमारी बढ़ती मौजूदगी में भी दिखता है। प्रतिबंधों में ढील की वजह से हमने देश भर में 38 अवकाश और विदेशी मुद्रा आउटलेट खोले हैं। इसमें फ्रैंचाइजी और अपने स्वामित्व वाले स्थानों का मिश्रण है। मंगलूरु, लुधियाना, नवी मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु और सेलम में सबसे नए आउटलेट हैं।

First Published - February 7, 2023 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट