TCS Q2 Results: देश की नंबर 1 आईटी कंपनी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का (TCS Net Profit) नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़ गया, जो एक्सपर्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। कंपनी को मिले बड़े आर्डर बुक से अपने वित्तीय नतीजों को बेहतर करने में मदद मिली।
टाटा ग्रुप की फ्लेगशिप कंपनी टीसीएस (TCS) ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
टीसीएस का नेट रेवेन्यू 7.9 प्रतिशत बढ़ा
टीसीएस का ऑपरेशंस से नेट रेवेन्यू (TCS Net Revenue) चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 55,309 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशन मार्जिन 25 बीपीएस बढ़कर 24.3 प्रतिशत हो गया।
17,000 करोड़ रुपये के बायबैक का भी ऐलान
इसी के साथ टीसीएस ने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक का भी ऐलान कर दिया है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी।
प्रति शेयर 9 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा
इसके अलावा टीसीएस ने प्रति शेयर 9 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 9 अक्टूबर, 2023 होगी जबकि भुगतान की तारीख 7 नवंबर, 2023 है।
बेहतर आर्डर बुक से मिला फायदा
टीसीएस ने कहा कि जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए उसकी ऑर्डर बुक 11.2 अरब डॉलर थी, जो कि एक साल पहले किए गए 8.1 अरब डॉलर के सौदे से ज्यादा है।
बता दें कि कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच तिमाही नतीजों की रिपोर्ट करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी के नतीजे 245 अरब डॉलर के सेक्टर के लिए दिशा तय करेंगे, जो इसके प्रमुख बाजारों अमेरिका और यूरोप में अनिश्चित मांग के माहौल का सामना कर रहा है।