भारत की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 11,074 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (net profit) कमाया, जो सालाना आधार पर 16.83 प्रतिशत अधिक है। फर्म ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 14.8 फीसदी मुनाफा दर्ज किया था।
टाटा ग्रुप की कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 9,478 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) दर्ज किया था।
Q1FY24 के लिए राजस्व (revenue) सालाना आधार पर 12.55 बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही (Q4FY23) में कंपनी ने 59,162 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।
TCS का कुल खर्च (total expenses ) भी पिछले साल के मुकाबले 5,018 करोड़ रुपये बढ़ गया है। कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले 40,771 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये हो गया। पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 44,946 करोड़ रुपये हो गया था।
कंपनी के Q1 परफॉर्मेंस के बारे में पहले से विश्लेषकों का मानना था कि TCS जून 2023 को समाप्त तिमाही में क्रमिक आधार पर 0.8 फीसदी की राजस्व वृद्धि के साथ 59,610.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करेगी।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने उम्मीद जताई थी कि IT मेजर कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष-24 की पहली तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर 5.25 फीसदी गिरकर 10,801.4 करोड़ रुपये हो सकता है।
वहीं, ब्रोकरेज ने सालाना आधार पर TCS की राजस्व वृद्धि 13 फीसदी जबकि नेट प्रॉफिट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था।
गौरतलब है कि पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष-23 की चौथी तिमाही के राजस्व में सालाना आधार पर (YoY) TCS ने 16.9 फीलदी की बढ़ोतरी देखी थी और इसका रेवेन्यू 59,162 करोड़ रुपये पहुंच गया था।
पिछले साल की इसी तिमाही (Q1FY23) के लिए TCS का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये हो गया था।
बता दें कि भारत की टॉप आईटी एक्सपोर्ट कंपनी TCS का 31 मार्च 2022-23 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
फाइनैंशियल रिजल्ट्स की घोषणा करने से पहले BSE पर TCS का शेयर 0.36 फीसदी बढ़कर 3260.20 अंक पर बंद हुआ।