सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गजों TCS और Infosys के शेयरों में शुक्रवार को बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 8 फीसदी तक की उछाल आई। इन कंपनियों ने तीसरी तिमाही के नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद पेश किए थे।
बीएसई पर Infosys 7.93 फीसदी चढ़कर 1,612.75 रुपये पर पहुंच गया, वहीं TCS का शेयर 3.94 फीसदी के इजाफे के साथ 3,882.80 रुपये पर पहुंचा। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 1.18 फीसदी की उछाल के साथ 72,568 पर टिका।
सेंटिमेंट में मजबूती की वजह दोनों आईटी दिग्गजों के उम्मीद से बेहतर नतीजे रही। आईटी क्षेत्र को लेकर बाजार की उम्मीद बहुत ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह आर्थिक चिंताएं और कम कामकाजी दिन थे।
स्थायी मुद्रा के लिहाज से Infosys का राजस्व तिमाही आधार पर 1 फीसदी घटा, लेकिन यह बाजार के 1.6 फीसदी की गिरावट के अनुमान से बेहतर रहा। TCS का राजस्व क्रमिक आधार पर 1.1 फीसदी बढ़ा जबकि बाजार ने इसमें 0.1 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया था।
फिलिपकैपिटल रिसर्च ने Infosys को अपग्रेड कर खरीद की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि आय में डाउनग्रेड का चक्र Infosys के लिए पिछली तीन तिमाही में खत्म हो गया क्योंकि हम वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में क्लाइंटों की तरफ से विवेकाधीन खर्च में धीरे-धीरे जोर पकड़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इस साल अब तक के लिहाज से सौदों की कुल कीमत यानी टीसीवी 13.24 अरब डॉलर है, जो मध्यम अवधि में वृद्धि के जोर पकड़ने का संकेत करती है।
TCS के मामले में ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह अपने समकक्षों के मुकाबले प्रीमियम मूल्यांकन बनाए रखेगी, जिसकी वजह उसका विशाखित प्रोफाइल, रिटर्न का उम्दा प्रोफाइल (वित्त वर्ष 23 के लिए आरओई 46 फीसदी), प्रबंधन की स्थिरता, मजबूत मार्जिन और बाजार में अग्रणी स्थिति है। ब्रोकरेज फर्मों ने TCS प्रबंधन की तरफ से लंबी अवधि के सकारात्मक आउटलुक को भी रेखांकित किया है।
नुवामा रिसर्च ने कहा कि प्रबंधन ने बीएफएसआई वर्टिकल के निचले स्तर से ऊपर बढ़ने की जानकारी दी, जो पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी खबर है। उसने वित्त वर्ष 24/25 के लिए प्रति शेयर आय अनुमान में 1.4-1.4 फीसदी अपग्रेड किया है जबकि वित्त वर्ष 26 की प्रति शेयर आय में 1.7 फीसदी का।
अनुबंध की कुल वैल्यू लगातार बेहतर रफ्तार दिखा रही है। TCS के लिए टीसीवी तीसरी तिमाही में 8.1 अरब डॉलर रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.8 फीसदी ज्यादा है।
क्रमिक आधार पर टीसीवी दूसरी तिमाही के 11.2 अरब डॉलर से कम है। इस साल अब तक के आधार पर TCS का टीसीवी 28.5 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। Infosys का 3.2 अरब डॉलर का टीसीवी पिछले साल की समान अवधि के 3.3 अरब डॉलर के मुकाबले कम रहा।
Infosys ने तीसरी तिमाही में 6,106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.3 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। क्रमिक आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.7 फीसदी घटा। TCS ने सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का राजस्व तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी बढ़ा जबकि सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये रहा।
आईटी सूचकांक में 5.1 फीसदी की उछाल
Infosys और TCS की अगुआई में भारतीय आईटी शेयरों में शुक्रवार को खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई। तकनीकी कंपनियों के प्रदर्शन की माप करने वाले निफ्टी आईटी इंडेक्स में 5.1 फीसदी की उछाल आई।
आईटी इंडेक्स में शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी 19 जनवरी, 2022 के बाद की सबसे अच्छी बढ़त है। Infosys निफ्टी आईटी इंडेक्स में 7.93 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा फायदे वाला शेयर रहा।
अन्य शेयर मसलन कोफोर्ज, टेक महिंद्रा और एलटीआई माइंडट्री ने भी क्रमश: 5.68 फीसदी, 4.69 फीसदी और 4.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। बीएसई आईटी इंडेक्स भी शुक्रवार को 5.1 फीसदी उछला, जो 30 अप्रैल, 2020 के बाद की सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़त है।
इंडेक्स 37,120 पर बंद हुआ, जो 19 जनवरी 2022 के बाद का सर्वोच्च बंद स्तर है। TCS ने राजस्व में तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी और सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
तिमाही के लिए TCS का राजस्व 60,583 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है। विश्लेषकों ने कहा कि कुछ शॉर्ट कवरिंग से शायद बढ़ोतरी को मदद मिली होगी क्योंकि खराब नतीजे का अनुमान पहले से ही था। इस साल आईटी इंडेक्स अब तक 2.8 फीसदी चढ़ा है।