facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

टाटा टेक्नोलॉजिज को ईवी से मिलेगा दम

Last Updated- December 12, 2022 | 12:56 AM IST

टाटा समूह की इंजीनियरिंग सेवा एवं उत्पाद विकास इकाई टाटा टेक्नोलॉजिज ने कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने कारोबार में 35 फीसदी से अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने कहा कि वाहन क्षेत्र में सुधार से प्रेरित निवेश के बढऩे और वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनियों की दीर्घावधि योजनाओंं से वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी वारेन हैरिस ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने कारोबार में 35 फीसदी से अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। इस वृद्धि के लिए तमाम कारण मौजूद हैं जिनमें पिछले साल मांग में गिरावट भी शामिल है। उसके बाद हमारे ग्राहक नए उत्पाद पर निवेश कर रहे हैं और वे अपने कारोबार के डिजिटलीकरण पर भी काफी निवेश कर रहे हैं।’
कोविड-19 के प्रभाव के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का राजस्व इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 16.5 फीसदी घटकर 2,380.90 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने राजस्व के मोर्चे पर इस वित्त वर्ष के अंत तक आधा अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य भी रखा है।
टाटा टेक्नोलॉजिज का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में विभिन्न कंपनियों की दिलचस्पी बढऩे से चालू वित्त वर्ष के दौरान उसके कारोबारी पोर्टफोलियो को बल मिलेगा। कंपनी का ईवी प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (ईवीएमपी) से कंपनियों की इस दिलचस्पी को काफी बढ़ावा मिल सकता है। एक आकलन के अनुसार, मूल उपकरण विनिर्माताओं के लिए लॉन्च में देरी होने के हरेक दिन की लागत करीब 10 लाख डॉलर है। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के समय और धन में काफी बचत होगी।
टाटा मोटर्स का टाटा टेक्नोलॉजिज में करीब 72 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का एक अन्य प्रमुख शेयरधारक अल्फा टीसी होल्डिंग्स है जिसकी 9 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ संबंधी योजना के बारे में पूछे जाने पर हैरिस ने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है।

First Published - September 19, 2021 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट