facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

Tata Tech Q4 results 2024: नेट मुनाफा, रेवेन्यू, इनकम में आई गिरावट मगर कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

Tata Technologies Q4 results: Tata Tech की वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में कुल आय (total income) 8.5 फीसदी घटकर 1,325.19 करोड़ रुपये रह गई।

Last Updated- May 04, 2024 | 1:08 AM IST
BMW के साथ फाइनल हुई डील, Tata के इस शेयर में आई तूफानी तेजी, Deal finalized with BMW, Tata's stock witnessed a stormy rise

Tata Technologies Q4FY24 results: टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट मुनाफा 27.39 फीसदी घटकर 157.24 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में यह 216.56 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 7.62 फीसदी कम नेट मुनाफा दर्ज किया है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 170.22 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू भी घटा

कंपनी ने बताया कि FY24 की चौथी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.22 फीसदी घटकर 1,301.05 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,402.39 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में 0.89 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,289.45 का रेवेन्यू दर्ज किया था।

टोटल इनकम घटी

टाटा टेक (Tata Tech) की वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में कुल आय (total income) 8.5 फीसदी घटकर 1,325.19 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,449.62 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर मामूली सुधार देखने को मिला। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की कुल आय 1,320.14 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से टाटा टेक की कुल आय में पिछली तिमाही के मुकाबले 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 1.65 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड पर 8.40 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। यह लाभांश (dividend) 2 रुपये की फेस वैल्यू पर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगा। अगर AGM में शेयरहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के अकाउंट में डिविडेंड की रकम ट्रांसफर कर देगी।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष यानी (FY24) का आंकड़ा देखा जाए तो कंपनी ने 8.86 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया है। FY24 में कंपनी ने 679.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया जबकि, वित्त वर्ष 23 में (FY23) में यह 624.03 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी एक वित्त वर्ष में 15.92 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने FY24 में 5,117.20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 4,414.18 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम में 16.23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। FY24 में कंपनी ने 5,232.75 करोड़ रुपये की कुल आय (total income) दर्ज की, जो FY23 में 4,501.92 करोड़ रुपये थी।

टाटा टेक की शेयर प्राइस गिरी

आज यानी 3 मई को टाटा टेक के शेयरों में 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, कंपनी के शेयर जहां 1,100 रुपये पर ओपन हुए थे, 1085 रुपये पर क्लोज हुए।

गौरतलब है कि टाटा टेक का आईपीओ 30 नवंबर, 2023 को 1,200 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुआ था, जबकि इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये था।

First Published - May 3, 2024 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट