facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

Tata Power Renewable Energy ने प्रमुख शहरों में 850 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए

Tata Power के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में 180 - 240 किलोवाट (किलोवाट) की रेंज वाले हाई कैपेसिटी वाले फास्ट चार्जर्स हैं, जिनका औसत चार्जिंग समय 1 से 1.5 घंटे है।

Last Updated- June 13, 2024 | 11:48 AM IST
renewable energy
Representative Image

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL), टाटा समूह की सहायक कंपनी, ने बुधवार को घोषणा की कि उसने प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों में 850 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए हैं। यह पहल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जम्मू, श्रीनगर, धारवाड़, लखनऊ और गोवा जैसे शहरों के 30 से अधिक बस डिपो में ये चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं।

इस नेटवर्क के माध्यम से 1 लाख टन से अधिक टेलपाइप CO2 उत्सर्जन को रोका गया है।

कंपनी के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में 180 – 240 किलोवाट (किलोवाट) की रेंज वाले हाई कैपेसिटी वाले फास्ट चार्जर्स हैं, जिनका औसत चार्जिंग समय 1 से 1.5 घंटे है।

यह भी पढ़ें: Ather Energy महाराष्ट्र में लगाएगी तीसरा कारखाना, सालाना 10 लाख दोपहिया बनाने की योजना

दिल्ली टाटा पावर के ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग पॉइंट्स का उपयोग करते हुए ई-बस उपस्थिति में सबसे आगे है, इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जम्मू और श्रीनगर का स्थान है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, “टाटा पावर ई-मोबिलिटी को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) ऑपरेटरों के साथ तालमेल बढ़ा रहा है और विभिन्न राज्य सरकारों के परिवहन निगमों को सक्षम बना रहा है,”

इसके अलावा, टाटा पावर चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, संचालन और रखरखाव (O&M) सेवाओं के निष्पादन के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है।

First Published - June 13, 2024 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट