Tata Power Q4 Results 2024: टाटा ग्रुप (Tata Group) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 11 फीसदी बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को 939 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। Q4FY24 में कंपनी ने 16,256 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,755 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा पावर की कुल आय (total income) वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 16,463.94 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,325.30 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से कंपनी की कुल आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.55 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति शेयर (200 फीसदी) के अंतिम लाभांश (डिविडेंड) को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2024 तय की गई है।
अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 4,280 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष (FY23) के 3,810 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा नेट मुनाफा है।
इसी तरह टाटा पावर के रेवेन्यू में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली। FY24 में कंपनी ने रेवेन्यू में भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया और कहा कि इस वित्त वर्ष में प्राप्त रेवेन्यू अब तक का किसी वित्त वर्ष का सबसे ज्यादा रेवेन्यू है। कंपनी ने FY23 में 56,033 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो FY24 में 10 फीसदी बढ़कर 61,542 करोड़ रुपये हो गया।
FY24 में कुल आय भी 11.89 फीसदी बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 56,547.10 करोड़ रुपये थी।
टाटा पावर के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘हमारी क्लीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपासिटी FY26-27 तक 15 गीगावाट (GW) तक पहुंच जाएगी और हम सोलर, विंड और पंप हाइड्रो को मिलाकर अपने उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे रिन्यूबल एनर्जी की सप्लाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा कि बिजली वितरण (power distribution) निजीकरण यानी प्राइवेटाइजेशन के लिए खुलता है तो कंपनी क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
टाटा पावर के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 435.45 रुपये पर बंद हुए। जबकि, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 441.25 के हाई और 430.05 के लो लेवल तक गए थे।