facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Tata Power Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का 11 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, FY24 में बना नया रिकॉर्ड; डिविडेंड का ऐलान

Tata Power Q4 Results 2024: वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 16,256 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 08, 2024 | 5:57 PM IST
Tata Power

Tata Power Q4 Results 2024: टाटा ग्रुप (Tata Group) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 11 फीसदी बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को 939 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।

टाटा पावर का रेवेन्यू बढ़ा

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। Q4FY24 में कंपनी ने 16,256 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,755 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ी टोटल इनकम

टाटा पावर की कुल आय (total income) वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 16,463.94 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,325.30 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से कंपनी की कुल आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.55 फीसदी का इजाफा हुआ है।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति शेयर (200 फीसदी) के अंतिम लाभांश (डिविडेंड) को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2024 तय की गई है।

रेवेन्यू और नेट मुनाफा में FY24 में बना नया रिकॉर्ड

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 4,280 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष (FY23) के 3,810 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा नेट मुनाफा है।

इसी तरह टाटा पावर के रेवेन्यू में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली। FY24 में कंपनी ने रेवेन्यू में भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया और कहा कि इस वित्त वर्ष में प्राप्त रेवेन्यू अब तक का किसी वित्त वर्ष का सबसे ज्यादा रेवेन्यू है। कंपनी ने FY23 में 56,033 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो FY24 में 10 फीसदी बढ़कर 61,542 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में कुल आय भी 11.89 फीसदी बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 56,547.10 करोड़ रुपये थी।

ग्रीन एनर्जी पर कंपनी का फोकस

टाटा पावर के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘हमारी क्लीन एनर्जी प्रोडक्शन कैपासिटी FY26-27 तक 15 गीगावाट (GW) तक पहुंच जाएगी और हम सोलर, विंड और पंप हाइड्रो को मिलाकर अपने उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे रिन्यूबल एनर्जी की सप्लाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा कि बिजली वितरण (power distribution) निजीकरण यानी प्राइवेटाइजेशन के लिए खुलता है तो कंपनी क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

टाटा पावर की शेयर प्राइस गिरी

टाटा पावर के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 435.45 रुपये पर बंद हुए। जबकि, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 441.25 के हाई और 430.05 के लो लेवल तक गए थे।

First Published - May 8, 2024 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट