facebookmetapixel
सीसीआई के जांच आदेश के खिलाफ एशियन पेंट्स ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की याचिकाSEBI ने स्टॉक ब्रोकर जुर्माने की रूपरेखा मानकीकृत की, मामूली उल्लंघनों में अब सिर्फ फाइनैंशियल डिसइंसेंटिवYouTube भारत में ग्रोथ को देगा और रफ्तार, शॉपिंग फीचर और क्रिएटर साझेदारी से बढ़ेगा कारोबारभारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा उद्योग व्यापार सम्मेलन में समुद्री खतरों से लड़ने और क्वांटम तकनीक पर चर्चावैश्विक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस वृद्धि को रफ्तार देगा भारत : एरिक्सनभारत-अफगान रिश्तों में नई गर्माहट: तालिबान ने भारतीय खनन कंपनियों को दिया निवेश का न्योताकोटक ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश अस्थायी रूप से रोका, निवेशकों को दी नई सलाह!सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन SIP और ETF ने निवेशकों का भरोसा रखा कायमSEBI बोर्ड में दो पूर्णकालिक सदस्यों के पद खाली, नीतिगत गति और जांच प्रक्रिया पर असरकेवल लचीलापन ही नहीं, अर्थव्यवस्था के स्थिर बढ़ोतरी के लिए कड़े सुधारों की जरूरत

Tata Motors 12 वर्षों तक श्रीनगर, जम्मू में 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति व संचालन करेगी

कंपनी ने टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अल्ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों कीपहली खेप की आपूर्ति की है।

Last Updated- November 02, 2023 | 12:51 PM IST
Tata Motors

व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए श्रीनगर और जम्मू में 12 साल तक 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति व संचालन करेगी।

टाटा मोटर्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने समूह की कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस (जेएंडके) प्राइवेट लिमिटेड के जरिए श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अल्ट्रा ईवी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप की आपूर्ति की है।

बयान में कहा गया, ‘‘ इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए 12 साल तक श्रीनगर में 100 इलेक्ट्रिक बसों और जम्मू में 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रखरखाव तथा संचालन के बड़े ठेके के तहत की गई है।

First Published - November 2, 2023 | 12:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट