facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

7 तिमाही बाद लाभ में लौटी टाटा मोटर्स

Last Updated- January 25, 2023 | 10:04 PM IST
Tata Motors

पिछली सात तिमाहियों तक घाटा दर्ज करने के बाद टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे को दमदार ऑर्डर बुक, चिप आपूर्ति में सुधार, जिंस कीमतों में नरमी और बेहतर उत्पाद मेल से रफ्तार मिली।

टाटा मोटर्स के ग्रुप सीएफओ पी बालाजी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद मांग परिदृश्य के संबंध में हमारा नजरिया सतर्क लेकिन सकारात्मक बरकरार है। चिप की आपूर्ति में आगे और सुधार होने की उम्मीद है और खासकर जेएलआर के लिए मात्रात्मक बिक्री में सुधार जारी रहेगी।’

टाटा मोटर्स के कुल राजस्व में जेएलआर का योगदान करीब 67 फीसदी है। सीएफओ ने कहा, ‘थोक बिक्री में बढ़ोतरी, दमदार उत्पाद मेल, सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और बेहतर मूल्य निर्धारण के कारण तीसरी तिमाही के दौरान जेएलआर के मार्जिन में सुधार हुआ। जेएलआर की ऑर्डर बुक 2,15,000 वाहनों के साथ काफी दमदार रही। यह एक तिमाही पहले के मुकाबले करीब 10,000 वाहन अधिक है।’

तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स की कुल आय 22.9 फीसदी बढ़कर 89,618 करोड़ रुपये दूसरी ओर उसका कुल खर्च भी तिमाही के दौरान 17.4 फीसदी बढ़कर 86,415 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख मितुल शाह ने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार होने के साथ-साथ जेएलआर के 2,15,000 वाहनों से अधिक के ऑर्डर बुक से वित्त वर्ष 2024 की मात्रात्मक बिक्री को भी रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि कम पूंजीगत खर्च और वैश्विक सुधार होने से जेएलआर को रफ्तार मिलेगी। साथ ही यात्री वाहन व्यवसाय में सुधार और लागत नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने से टाटा मोटर्स के एकल मार्जिन में सुधार होगा।’

बालाजी ने कहा कि जिंस कीमतों में सुधार हो रहा है और इसलिए टाटा मोटर्स अपनी वाणिज्यिक वाहन इकाई में जल्द से जल्द दो अंकों में एबिटा हासिल करने के लिए काम कर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी के वाणिज्यिक वाहन इकाई का एबिटा 8.4 फीसदी रहा।

जिंस कीमतों में नरमी से कंपनी के यात्री वाहन इकाई के मार्जिन में भी सुधार दिखा है। बालाजी ने कहा कि इसके अलावा मांग में सुधार ओर बेहतर प्राप्तियों से यात्री वाहन इकाई के मुनाफो को बल मिला।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में बेहतर स्थिति में है। घरेलू वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र तेजी के चक्र में है और कंपनी के नए पोर्टफोलियो को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

First Published - January 25, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट