कंपनियां

Tata Motors Q3 Results : घाटे से उबरी कंपनी, तीसरी तिमाही में कमाया 3,043 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

Published by
भाषा
Last Updated- January 25, 2023 | 6:10 PM IST

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री अच्छी रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 506 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 176 करोड़ रुपये था।

टाटा मोटर्स ने कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर छह अरब पाउंड रहा।

First Published : January 25, 2023 | 5:35 PM IST