facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Tata Motors Q1 Results: दिग्गज वाहन कंपनी ने दर्ज किया 3,300 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा

Tata Motors का कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था

Last Updated- July 25, 2023 | 5:11 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही (Q1F24) में 3,300.65 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) दर्ज किया।

टाटा मोटर्स ने फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (Q1F23) में 4,950.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा (consolidated net loss) दर्ज किया था।

परिचालन से समेकित राजस्व (Consolidated revenue from operations ) 1,01,528.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 71,227.76 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था।

मांग बढ़ने से मिला Tata Motors को फायदा 

मजबूत थोक मांग (wholesale demand) के कारण जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover- JLR) का राजस्व 57 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब पाउंड हो गया। इसके परिणामस्वरूप ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई (Ebit) मार्जिन 1,300 आधार अंक (bps) बढ़कर 8.6 प्रतिशत हो गई।

BS-VI Phase 2 में बदलाव के कारण कमर्शियल वाहन की मात्रा पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत कम थी। हालांकि, कंपनी का एबिट मार्जिन 6.5 प्रतिशत (+370bps) तक सुधर गया क्योंकि कंपनी मांग बढ़ाने पर ज्यादा फोकस कर रही थी।

पैसेंजर वाहन (PV) बिजनेस में 11.1 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि देखी गई।

First Published - July 25, 2023 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट