facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

Tata Motors लाई हाईड्रोजन से चलने वाले ट्रक, इन तीन रूटों पर भरेगी फर्राटा

ग्लोबल ऑटो एक्सपो में, टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा ऑपरेट होने वाले ट्रक की पहली झलक दिखाई थी।

Last Updated- January 20, 2025 | 5:08 PM IST
hydrogen trucks India

देश की दिग्गज ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ट्रकों को हाइड्रोजन (Hydrogen) से सड़कों पर दौड़ाने की योजना बनाई है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि टाटा मोटर्स हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (hydrogen internal combustion engines) से चलने वाले ट्रकों को मार्च तिमाही में शुरुआती स्तर पर सड़कों पर उतारेगी।

नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत, टाटा मोटर्स पायलट प्रोजेक्ट के तहत IOCL के साथ मिलकर 18 महीने के लिए तीन मार्गों पर ट्रक चलाएगी। ग्लोबल ऑटो एक्सपो में, टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा ऑपरेट होने वाले ट्रक की पहली झलक दिखाई थी।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी दोनों प्रौद्योगिकियों हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (hydrogen internal combustion engine) और ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (fuel cell electric vehicles) के लिए तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाले ट्रक इसी तिमाही से सड़कों पर नजर आने लगेंगे। इसे तीन मार्गों मुंबई-पुणे, जमशेदपुर-कलिंगनगर और मुंबई-अहमदाबाद पर चलाया जाएगा।

Also read: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, मुनाफा 57% गिरा, शेयर धड़ाम

वाघ ने बताया कि शुरुआती स्तर पर जो अनुभव हासिल होगा उसका इस्तेमाल उत्पाद को बेहतर बनाने के साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 से इतर शुक्रवार को यह बात की।

वाद्य ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से ही 15 इलेक्ट्रिक ईंधन सेल बसें हैं जो आईओसीएल (इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ मिलकर 10 महीने से अधिक समय से चलाई जा रही हैं। ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के इस्तेमाल के संबंध में मूल्य श्रृंखला पर बहुत काम हो रहा है।’’

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 20, 2025 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट