कंपनियां

Tata Group की एयर इंडिया बोइंग और एयरबस से अरबों डॉलर के सौदे की तैयारी में, A350 और 777X मॉडल पर फोकस

एयर इंडिया का वाइडबॉडी प्लेन डील प्लान, 50 से ज्यादा नए विमानों की खरीद संभव

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- March 20, 2025 | 10:48 PM IST

प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया बोइंग और एयरबस से दर्जनों वाइडबॉडी विमान खरीदने के लिए कई अरब डॉलर के नए ऑर्डर की संभावनाएं तलाश रही है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे टाटा समूह के तहत एयर इंडिया में बदलाव को रफ्तार देने में मदद मिलेगी।

सूत्रों ने बताया कि नए ऑर्डर में एयरबस ए350 और बोइंग 777एक्स जैसे मॉडलों के 30 से 40 विमान शामिल हो सकते हैं। एक सूत्र ने तो यह भी कहा कि सौदा 50 से अधिक विमानों का हो सकता है। ऑर्डर के विवरण को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, ‘पेरिस एयर शो (जून में) के आसपास चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।’ इस बाबत जानकारी के लिए एयर इंडिया को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया। बोइंग और एयरबस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी से इनकार किया।’

एयर इंडिया ने 2023 में दोनों विमान आपूर्तिकर्ताओं से 470 विमान खरीदने के लिए भारी-भरकम ऑर्डर दिया था। पिछले साल 100 अन्य एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया गया था। मगर उनमें अधिकतर विमान नैरोबॉडी वाले थे।

वाइडबॉडी विमानों के इस ऑर्डर से एयर इंडिया को वैश्विक बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी वापस हासिल करने के लिए आधुनिकीकरण योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दोनों विमान आपूर्तिकर्ताओं के लिए एयर इंडिया के इस ऑर्डर में 50 एयरबस ए350, 10 बोइंग 777एक्स और 787 ड्रीमलाइनर के 20 विमान शामिल हैं। एयर इंडिया ऐसे समय यह ऑर्डर देने जा रही है जब भारत से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है। मूडीज की स्थानीय रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसमें 15-20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। यह घरेलू हवाई यात्रा में दर्ज 7-10 फीसदी की वृद्धि से अधिक है।

First Published : March 20, 2025 | 10:45 PM IST