facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Tata Capital का वैल्यूएशन बढ़कर ₹1.38 लाख करोड़, IPO से पहले टाटा संस ने राइट्स इश्यू में किया निवेश

कंपनी ने बताया कि पिछले हफ़्ते टाटा कैपिटल ने राइट्स इश्यू के आधार पर 10 रुपये प्रति शेयर मूल्य के 51 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिनकी कुल कीमत 1,752 करोड़ रुपये है।

Last Updated- July 21, 2025 | 10:28 PM IST
Tata capital

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने पिछले हफ्ते अपनी वित्तीय सेवा इकाई टाटा कैपिटल के राइट्स इश्यू में 343 रुपये प्रति शेयर पर भागीदारी की, जो मार्च के 281 रुपये प्रति शेयर वाले राइट्स इश्यू के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, इस नवीनतम निवेश से आईपीओ के लिए तैयार टाटा कैपिटल का मूल्यांकन 31 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो मार्च में 1.05 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि पिछले हफ़्ते टाटा कैपिटल ने राइट्स इश्यू के आधार पर 10 रुपये प्रति शेयर मूल्य के 51 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिनकी कुल कीमत 1,752 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू के साथ उसकी चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 3,983.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,034.87 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही 93 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा संस का मूल्यांकन 98,175 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। टाटा कैपिटल सितंबर तक 2 अरब डॉलर (17,259 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। बैंकरों का कहना है कि कंपनी के आईपीओ की कीमत आईपीओ से पहले निवेशकों की प्रतिक्रिया और बाजार के हालात के आधार पर तय की जाएगी।

टाटा कैपिटल की सूचीबद्धता से प्राप्त आय के जरिये टाटा संस की वित्तीय स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है क्योंकि यह सेमीकंडक्टर विनिर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश बढ़ा रही है।

वित्त वर्ष 2024 में टाटा संस की एकल परिचालन आय 25 फीसदी बढ़कर 43,767 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें से करीब 95 फीसदी टीसीएस के लाभांश और पुनर्खरीद से आया। वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस से लाभांश प्राप्तियां 34,053 करोड़ रुपये से घटकर 32,722 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

इस बीच, टाटा संस (जो अब कर्ज मुक्त है और टाटा कैपिटल के साथ अपर लेयर एनबीएफसी के रूप में पहचानी गई है) ने आरबीआई के अपर लेयर एनबीएफसी ढांचे से बाहर निकालने की मांग की है और दोबारा वर्गीकरण के लिए आवेदन किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आवेदन आरबीआई के पास लंबित है। मार्च 2025 तक टाटा कैपिटल ने 32,892 करोड़ रुपये की एकीकृत मूर्त निवल संपत्ति की सूचना दी, जो पिछले वर्ष 24,069 करोड़ रुपये रही थी, जिसे टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा वित्त वर्ष 25 के दौरान 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश का समर्थन प्राप्त था।

केयर रेटिंग्स ने इस साल मई में कहा था कि एकीकृत गियरिंग (कंपनी के परिचालन में इक्विटी के मुकाबले डेट का हिस्सा) 6.16 गुने से थोड़ा सुधरकर 6.04 गुना हो गई। सितंबर 2024 तक टीसीएल ने 25,480 करोड़ मार्च 2025 तक, टाटा कैपिटल ने ₹32,892 करोड़ की समेकित मूर्त निवल संपत्ति की सूचना दी, जो पिछले वर्ष ₹24,069 करोड़ थी, जिसे टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा वित्त वर्ष 25 के दौरान ₹1,500 करोड़ की पूंजी निवेश का समर्थन प्राप्त था।

केयर रेटिंग्स ने इस साल मई में कहा कि समेकित गियरिंग 6.16x से थोड़ा सुधरकर 6.04x हो गई। सितंबर 2024 तक, टीसीएल ने ₹25,480 करोड़ की मूर्त निवल संपत्ति और 6.35x की गियरिंग के साथ एक स्वस्थ पूंजी संरचना बनाए रखी। कंपनी का स्टैंडअलोन पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 16.91 प्रतिशत था, जो नियामक सीमा से काफी ऊपर था रेटिंग फर्म ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मध्यम अवधि में टीसीएल की गियरिंग 6.0x-6.5x रेंज के भीतर रहेगी। मूर्त निवल संपत्ति और 6.35 गुने की गियरिंग के साथ एक अच्छी पूंजी संरचना बनाए रखी। कंपनी का एकल पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.91 फीसदी था, जो नियामकीय सीमा से काफी ऊपर है।

First Published - July 21, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट