facebookmetapixel
कल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्स

कंटेनर टर्मिनल के लिए अदाणी ग्रुप के साथ तंजानिया बरकरार रखेगा कॉन्ट्रैक्ट

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते पड़ोसी देश केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने पारेषण लाइन बनाने के लिए अदाणी समूह की एक कंपनी के साथ अपना करार रद्द कर दिया था।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:28 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये

तंजानिया ने अदाणी समूह (Adani Group) के साथ अपने अनुबंध को बरकरार रखने की बात कही है। समूह के प्रमुख गौतम अदाणी एवं अन्य पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी का आरोप अमेरिका में लगाए जाने के बावजूद उसने यह फैसला किया है। यह जानकारी बंदरगाह प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

अदाणी पर पिछले हफ्ते धोखाधड़ी और विद्युत आपूर्ति सौदा हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर रिश्वत देने का आरोप लगा था। इस मामले में अदाणी और उनके भतीजे पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। हालांकि, अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

मई में तंजानिया ने अपने दार एस सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल चलाने के लिए अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के साथ 30 साल का रियायती अनुबंध किया था। दार एस सलाम पोर्ट को कंटेनर टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है।

अदाणी समूह ने सरकारी तंजानिया इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल सर्विसेज में 95 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 9.5 करोड़ डॉलर में शेयर खरीद समझौता भी किया।

अनुबंध की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के महानिदेशक प्लासड्यूस मबोसा ने मंगलवार की देर रात समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा था, ‘हमें किसी के साथ कोई परेशानी नहीं है। हम अपने कानून और समझौतों के मुताबिक हर काम कर रहे हैं। हमारे पास जो अनुबंध हैं, उनमें गलत काम के दावे नहीं हैं। यदि कोई व्यक्ति कार्रवाई कर रहा है तो वह अपने कारणों से कर रहा होगा।’

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते पड़ोसी देश केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने पारेषण लाइन बनाने के लिए अदाणी समूह की एक कंपनी के साथ अपना करार रद्द कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरा रनवे बनाने और 30 साल के पट्टे के बदले यात्री टर्मिनल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया। रॉयटर्स

First Published - November 27, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट