facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

कंटेनर टर्मिनल के लिए अदाणी ग्रुप के साथ तंजानिया बरकरार रखेगा कॉन्ट्रैक्ट

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते पड़ोसी देश केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने पारेषण लाइन बनाने के लिए अदाणी समूह की एक कंपनी के साथ अपना करार रद्द कर दिया था।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:28 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये

तंजानिया ने अदाणी समूह (Adani Group) के साथ अपने अनुबंध को बरकरार रखने की बात कही है। समूह के प्रमुख गौतम अदाणी एवं अन्य पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी का आरोप अमेरिका में लगाए जाने के बावजूद उसने यह फैसला किया है। यह जानकारी बंदरगाह प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

अदाणी पर पिछले हफ्ते धोखाधड़ी और विद्युत आपूर्ति सौदा हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर रिश्वत देने का आरोप लगा था। इस मामले में अदाणी और उनके भतीजे पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। हालांकि, अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

मई में तंजानिया ने अपने दार एस सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल चलाने के लिए अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के साथ 30 साल का रियायती अनुबंध किया था। दार एस सलाम पोर्ट को कंटेनर टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है।

अदाणी समूह ने सरकारी तंजानिया इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल सर्विसेज में 95 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 9.5 करोड़ डॉलर में शेयर खरीद समझौता भी किया।

अनुबंध की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के महानिदेशक प्लासड्यूस मबोसा ने मंगलवार की देर रात समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा था, ‘हमें किसी के साथ कोई परेशानी नहीं है। हम अपने कानून और समझौतों के मुताबिक हर काम कर रहे हैं। हमारे पास जो अनुबंध हैं, उनमें गलत काम के दावे नहीं हैं। यदि कोई व्यक्ति कार्रवाई कर रहा है तो वह अपने कारणों से कर रहा होगा।’

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते पड़ोसी देश केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने पारेषण लाइन बनाने के लिए अदाणी समूह की एक कंपनी के साथ अपना करार रद्द कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरा रनवे बनाने और 30 साल के पट्टे के बदले यात्री टर्मिनल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया। रॉयटर्स

First Published - November 27, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट