खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने करीब 1.25 अरब डॉलर (करीब 9,345 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। भारतीय फूड डिलिवरी श्रेणी में सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 का यह पहला निवेश है। सूत्रों ने कहा कि इस निवेश के साथ ही बेंगलूरु की कंपनी स्विगी का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर से बढ़कर 5.5 अरब डॉलर हो गया। स्विगी के पुराने निवेशक और दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी निवेशकों में से एक प्रोसस, ऐक्सल पार्टनर्स और वेलिंगटन मैनेजमेंट ने भी कंपनी में निवेश किया है। स्विगी ने इस चरण में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फाल्कन एज कैपिटल, अमांसा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, थिंक इन्वेस्टमेंट्स और कारमिनिएक जैसे नए निवेशकों को भी अपने साथ जोड़ा है।
ताजा पूंजी से स्विगी को अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों जोमैटो, एमेजॉन, डन्जो और ओला फूड्स को टक्कर देने में मदद मिलेगी। जोमैटो अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.26 अरब डॉलर जुटा रही है। आईपीओ में 8 अरब डॉलर मूल्यांकन की उसकी ख्वाहिश थी। इस साल फरवरी में पूंजी जुटाने के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 5.4 अरब डॉलर हो गया था।
स्विगी को पूंजी जुटाने से फूड डिलिवरी कारोबार और गैर-खाद्य कारोबार के विस्तार की बहु-वर्षीय रणनीति को गति देने में भी मदद मिलेगी। इस रणनीति को ताकत देने के लिए स्विगी तकनीक और एआई में अपनी क्षमता बढ़ाएगी एवं इंजीनियरिंग, उत्पाद, डेटा साइंस और एनालिटिक्स के साथ ही कारोबार और आपूर्ति शृंखला में अपनी टीम को भी मजबूती प्रदान करेगी।
स्विगी के मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘गिने-चुने सबसे दूरदर्शी वैश्विक निवेशकों की भागीदारी स्विगी के मिशन और भारत से बाहर एक स्थायी और प्रतिष्ठित कंपनी बनाने की उसकी क्षमता को दर्शाती है।’ मजेटी ने कहा, ‘भारत में खाने-पीने के समान की आपूर्ति का दायरा बहुत बड़ा है और अगले कुछ वर्षों में कंपनी इस श्रेणी को बढ़ाने के लिए आक्रामक तरीके से निवेश जारी रखेगी। हमारा सबसे बड़ा निवेश हमारे गैर-खाद्य व्यवसायों में होगा, जिसमें कम समय में जबरदस्त वृद्धि हुई है, खासकर महामारी के दौरान पिछले 15 महीनों में।’
स्विगी कोविड-19 के प्रभाव से तेजी से उबरी है और उसके खाद्य आपूर्ति के ऑर्डर मूल्य में कोविड पूर्व के स्तर से 130 फीसदी का इजाफा हुआ है।
स्विगी ने अपनी पिक-अप और ड्रॉप सेवा, स्विगी जिनी का भी 65 शहरों में विस्तार किया है और प्रमुख बाजारों में मांस आपूर्ति सेवा की मौजूदगी बढ़ाई है। रोजमर्रा की जरूरत के सामान की आपूर्ति करने वाली इकाई सुपर डेली देश के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध है और हर महीने नए उपयोगकर्ताओं तक पहुंच रही है।
सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स में मैनेजिंग पार्टनर मुनीश वर्मा ने कहा कि सॉफ्टबैंक दुनिया भर में कई फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म को सफलतापूर्वक समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि स्विगी के ग्राहक अनुभव पर ध्यान केंद्रित करने और डिलिवरी पार्टनर तथा रेस्टोरेंटों के साथ बेहतर संबंध बनाने पर जोर देने की नीति ने इसे भारत में घर-घर का ब्रांड बना दिया है।
सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट में पार्टनर समीर जुनेजा ने कहा कि उपभोक्ता की खुशी, उत्पाद नवोन्मेष और पारिस्थितिकी समर्थन के साथ स्विगी भारत
में डिजिटल अनुभव को बढ़ा रही है।
स्विगी ने कहा कि खाने-पीने की आपूर्ति कारोबार में मजबूत सुधार रेस्टोरेंट और डिलिवरी पार्टनर के अनथक परिश्रम का परिणाम है। कोविड के दबाव को कम करने के लिए स्विगी ने पिछले साल 50 हजार रेस्टोरेंटों की मदद के लिए जंपस्टार्ट कार्यक्रम शुरू किया था। महामारी की दूसरी लहर के दौरान उसने अपने डिलिवरी पार्टनर और उनके परिवारों की मदद के लिए सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया था।
प्रोसस फूड के मुख्य कार्याधिकारी लैरी इल्लग ने कहा, ‘स्विगी में दीर्घावधि के निवेशक के तौर पर हम दूसरों से अलग उसके मजबूत कारोबार विकसित करने की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं।
मजेटी ने कहा, ‘कंपनी की पहुंच 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक करने का लक्ष्य है। मुझे पूरा यकीन है कि हम विकास के नए कीर्तिमान बनाना जारी रखेंगे।’