गेम डेवलपर नजारा टेक्नोलॉजिज (Nazara Tech) ने आज घोषणा की कि उसे सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) में अपनी दो सहायक कंपनियों द्वारा रखे गए 77.5 लाख डॉलर (लगभग 64 करोड़ रुपये) तक असीमित पहुंच प्रदान की गई है। फर्म ने कहा कि असीमित परिचालन उपयोग के लिए 5,00,000 की शेष राशि बैंक के पास है।
नजारा उन कंपनियों में शामिल थी, जिन्होंने SVB के साथ संपर्क की सबसे पहले घोषणा की थी। इससे पहले कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा था कि उसकी दो सहायक कंपनियों – किडोपिया (Kiddopia) और मीडियावर्क्ज (Mediawrkz) के पास SVB में 77.5 लाख डॉलर (64 करोड़ रुपये) की नकदी शेष है।
फर्म ने आज कहा कि दोनों सहायक कंपनियों को SVB के पास रखे पूरे 77.5 लाख डॉलर तक असीमित पहुंच प्रदान की गई है। कंपनी ने कहा ‘इस राशि से 72.5 लाख डॉलर (60 करोड़ रुपये) SVB के बाहर अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं और बाकी पांच लाख डॉलर (चार करोड़ रुपये) असीमित परिचालन उपयोग के लिए SVB के खाते में हैं।’