सन फार्मास्युटिकल ने नैस्डैक में सूचीबद्ध इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण करने के लिए पक्का करार किया है। यह सौदा 35 करोड़ डॉलर (करीब 3,099 करोड़ रुपये) के नकद भुगतान में किया जाएगा।
समझौते के तहत सन फार्मा चेकपॉइंट के सभी शेयर 4.10 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर नकद में खरीदेगी। सौदा 7 मार्च को बंद शेयर भाव से 66 फीसदी अधिक दाम पर हो रहा है। यदि कोसिबेलीमैब को चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में विनियामक की मंजूरी मिल जाती है तो चेकपॉइंट के शेयरधारकों को प्रति शेयर 0.70 डॉलर तक का आकस्मिक मूल्य अधिकार (सीवीआर) भी प्राप्त होगा।
इस सौदे से सन फार्मा की वैश्विक ऑन्को-डर्मेटोलॉजी फ्रैंचाइजी में मजबूती आएगी और इसके पोर्टफोलियो में चेकपॉइंट की हाल ही में एफडीए द्वारा मंजूर कैंसर की दवा (अनलॉक्साइट) भी शामिल होगी।
अधिग्रहण 2025 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। अनलॉक्साइट त्वचा कैंसर के एक विशेष प्रकार के उपचार के लिए पहली और एकमात्र एफडीए अनुमोदित दवा है।
यह सौदा सन फार्मा की अपनी ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की रणनीति के अनुरूप है। इसी क्रम में उसने पिछले साल कैंसर रोधी दवा फाइब्रोमुन के लिए फिलोजेन (इटली- स्विस फर्म) के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में इस दवा की सालाना 1 अरब से 1.6 अरब डॉलर की बिक्री होने का अनुमान है और अगर यह दवा 15 से 20 फीसदी बाजार हासिल करती है तो सन फार्मा के लिए बड़ी सफलता होगी। क्यूटेनियस स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) अमेरिका में दूसरा सबसे आम त्वचा कैंसर है और हर साल इसके करीब 18 लाख मामले सामने आते हैं और लगभग 15,000 लोगों की मृत्यु हो जाती है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सन फार्मा का शेयर 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 1,612 रुपये पर बंद हुआ।
ऐक्सिस कैपिटल ने एक नोट में कहा, ‘सन फार्मा का अधिग्रहण उसकी रणनीतिक के अनुरूप है और इसमें उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। यह इसकी ऑन्को-डर्म पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा और तेजी से बढ़ते पीडी-1 अवरोधक क्षेत्र में कंपनी को पहुंच प्रदान करेगा। इसके 2025 तक 50 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।’
सितंबर 2024 तक शुरुआती 9 महीनों में चेकपॉइंट की आय 4 लाख डॉलर रही और उसे 2.73 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के पास 47 लाख डॉलर की नकदी थी। सौदा शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। चेकपॉइंट की बहुलांश हिस्सेदार फोर्टेस बायोटेक इस सौदे के पक्ष में है। सौदे के अनुसार फोर्ट्रेस बायोटेक को एक निश्चित अवधि के लिए कोसिबेलीमैब की भविष्य की बिक्री पर रॉयल्टी भुगतान प्राप्त होगा।
सन फार्मा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘एडवांस्ड स्किन स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के लिए एफडीए द्वारा अनुमोदित एंटी-पीडी-एल1 उपचार अनलॉक्साइट को सन फार्मा के वैश्विक पोर्टफोलियो में शामिल करने का अर्थ है कि सीएससीसी रोगियों को शीघ्र ही नए उपचार विकल्प तक पहुंच प्राप्त हो सकती है। इस अधिग्रहण से ऑन्को-डर्म थेरेपी में हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।’
चेकपॉइंट के प्रेसिडेंट और सीईओ जेम्स ओलिविरो ने कहा, ‘यह सौदा हमारे शेयरधारकों को अधिकतम मूल्य प्रदान करेगा और अमेरिका, यूरोप तथा दुनिया भर के बाजारों में अनलॉक्साइट की त्वरित पहुंच प्रदान करेगा।’