facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

सन फार्मा का बड़ा सौदा! 35 करोड़ डॉलर में खरीदेगी अमेरिकी कंपनी, 2025 में पूरी होगी डील

समझौते के तहत सन फार्मा चेकपॉइंट के सभी शेयर 4.10 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर नकद में खरीदेगी। सौदा 7 मार्च को बंद शेयर भाव से 66 फीसदी अ​धिक दाम पर हो रहा है।

Last Updated- March 10, 2025 | 10:58 PM IST
Sun Pharma Q4 Results

सन फार्मास्युटिकल ने नैस्डैक में सूचीबद्ध इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण करने के लिए पक्का करार किया है। यह सौदा 35 करोड़ डॉलर (करीब 3,099 करोड़ रुपये) के नकद भुगतान में किया जाएगा।

समझौते के तहत सन फार्मा चेकपॉइंट के सभी शेयर 4.10 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर नकद में खरीदेगी। सौदा 7 मार्च को बंद शेयर भाव से 66 फीसदी अ​धिक दाम पर हो रहा है। यदि कोसिबेलीमैब को चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में विनियामक की मंजूरी मिल जाती है तो चेकपॉइंट के शेयरधारकों को प्रति शेयर 0.70 डॉलर तक का आकस्मिक मूल्य अधिकार (सीवीआर) भी प्राप्त होगा।

इस सौदे से सन फार्मा की वैश्विक ऑन्को-डर्मेटोलॉजी फ्रैंचाइजी में मजबूती आएगी और इसके पोर्टफोलियो में चेकपॉइंट की हाल ही में एफडीए द्वारा मंजूर कैंसर की दवा (अनलॉक्साइट) भी शामिल होगी। 

अ​धिग्रहण 2025 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। अनलॉक्साइट त्वचा कैंसर के एक विशेष प्रकार के उपचार के लिए पहली और एकमात्र एफडीए अनुमोदित दवा है।

यह सौदा सन फार्मा की अपनी ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की रणनीति के अनुरूप है। इसी क्रम में उसने पिछले साल कैंसर रोधी दवा फाइब्रोमुन के लिए फिलोजेन (इटली- स्विस फर्म) के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में इस दवा की सालाना 1 अरब से 1.6 अरब डॉलर की बिक्री होने का अनुमान है और अगर यह दवा 15 से 20 फीसदी बाजार हासिल करती है तो सन फार्मा के लिए बड़ी सफलता होगी। क्यूटेनियस स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) अमेरिका में दूसरा सबसे आम त्वचा कैंसर है और हर साल इसके करीब 18 लाख मामले सामने आते हैं और लगभग 15,000 लोगों की मृत्यु हो जाती है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सन फार्मा का शेयर 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 1,612 रुपये पर बंद हुआ।

ऐ​क्सिस कैपिटल ने एक नोट में कहा, ‘सन फार्मा का अधिग्रहण उसकी रणनीतिक के अनुरूप है और इसमें उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। यह इसकी ऑन्को-डर्म पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा और तेजी से बढ़ते पीडी-1 अवरोधक क्षेत्र में कंपनी को पहुंच प्रदान करेगा। इसके 2025 तक 50 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।’

सितंबर 2024 तक शुरुआती 9 महीनों में चेकपॉइंट की आय 4 लाख डॉलर रही और उसे 2.73 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के पास 47 लाख डॉलर की नकदी थी। सौदा शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। चेकपॉइंट की बहुलांश हिस्सेदार फोर्टेस बायोटेक इस सौदे के पक्ष में है। सौदे के अनुसार फोर्ट्रेस बायोटेक को एक निश्चित अवधि के लिए कोसिबेलीमैब की भविष्य की बिक्री पर रॉयल्टी भुगतान प्राप्त होगा।

सन फार्मा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘एडवांस्ड ​स्किन स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के लिए एफडीए द्वारा अनुमोदित एंटी-पीडी-एल1 उपचार अनलॉक्साइट को सन फार्मा के वैश्विक पोर्टफोलियो में शामिल करने का अर्थ है कि सीएससीसी रोगियों को शीघ्र ही नए उपचार विकल्प तक पहुंच प्राप्त हो सकती है। इस अधिग्रहण से ऑन्को-डर्म थेरेपी में हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।’

चेकपॉइंट के प्रेसिडेंट और सीईओ जेम्स ओलिविरो ने कहा, ‘यह सौदा हमारे शेयरधारकों को अ​धिकतम मूल्य प्रदान करेगा और अमेरिका, यूरोप तथा दुनिया भर के बाजारों में अनलॉक्साइट की त्वरित पहुंच प्रदान करेगा।’

First Published - March 10, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट