Sun Pharma Q4 Results: दुनियाभर में दवा का कारोबार करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक सन फार्मा ने गुरुवार यानी 22 मई को वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19% घटकर ₹2,153.9 करोड़ पर आ गया। कंपनी का रेवेन्यू से ऑपरेशन 8.48% बढ़कर ₹12,958.84 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹5.50 फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.99% घटकर ₹2,153.9 करोड़ रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹2,658.74 करोड़ था।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सन फार्मा का ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹12,958.84 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹11.982.9 करोड़ था।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप संघवी ने कहा, “इस साल हमारे कारोबार ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय भारत में बढ़ते मार्केट शेयर और ग्लोबल स्पेशल्टी सेगमेंट में हुई ग्रोथ को जाता है। ग्लोबल स्पेशल्टी में हमारा निकट भविष्य का पाइपलाइन उत्साहजनक है, जिसमें Leqselvi और Unloxcyt जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। Unloxcyt हमारी हाल ही में घोषित Checkpoint अधिग्रहण के जरिए मिला है। ये प्रोडक्ट्स मरीजों की देखभाल में उल्लेखनीय सुधार लाएंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्पेशल्टी हमारा एक और अधिक महत्वपूर्ण बिजनेस सेगमेंट बनेगा।”
Also read: Adani Group Financial results: सालभर में 90,000 करोड़ का मुनाफा, 21 महीने के Loan payment का इंतजाम
कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹5.50 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी के लिए प्रस्तावित है।
फाइनल डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए सोमवार, 7 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया गया है। अगर AGM में यह डिविडेंड मंजूर होता है, तो इसका भुगतान शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 या उससे पहले कर दिया जाएगा।