facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Sun Pharma Q4 Results: दवा कंपनी का नेट प्रॉफिट 19% घटकर ₹2,153.9 करोड़ रहा, ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

Sun Pharma Q4 Results: कंपनी का रेवेन्यू से ऑपरेशन 8.48% बढ़कर ₹12,958.84 करोड़ पर पहुंच गया।

Last Updated- May 22, 2025 | 6:37 PM IST
Sun Pharma Q4 Results

Sun Pharma Q4 Results: दुनियाभर में दवा का कारोबार करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक सन फार्मा ने गुरुवार यानी 22 मई को वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19% घटकर ₹2,153.9 करोड़ पर आ गया। कंपनी का रेवेन्यू से ऑपरेशन 8.48% बढ़कर ₹12,958.84 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹5.50 फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है।

सन फार्मा को हुआ 19% का घाटा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.99% घटकर ₹2,153.9 करोड़ रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹2,658.74 करोड़ था।

Also read: ITC Q4 Results: FMCG कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंचा, ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड का भी किया ऐलान

सन फार्मा का ऑपरेश से रेवेन्यू बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सन फार्मा का ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹12,958.84 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹11.982.9 करोड़ था।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप संघवी ने कहा, “इस साल हमारे कारोबार ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय भारत में बढ़ते मार्केट शेयर और ग्लोबल स्पेशल्टी सेगमेंट में हुई ग्रोथ को जाता है। ग्लोबल स्पेशल्टी में हमारा निकट भविष्य का पाइपलाइन उत्साहजनक है, जिसमें Leqselvi और Unloxcyt जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। Unloxcyt हमारी हाल ही में घोषित Checkpoint अधिग्रहण के जरिए मिला है। ये प्रोडक्ट्स मरीजों की देखभाल में उल्लेखनीय सुधार लाएंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्पेशल्टी हमारा एक और अधिक महत्वपूर्ण बिजनेस सेगमेंट बनेगा।”

Also read: Adani Group Financial results: सालभर में 90,000 करोड़ का मुनाफा, 21 महीने के Loan payment का इंतजाम

सन फार्मा ने ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹5.50 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी के लिए प्रस्तावित है।

फाइनल डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए सोमवार, 7 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया गया है। अगर AGM में यह डिविडेंड मंजूर होता है, तो इसका भुगतान शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 या उससे पहले कर दिया जाएगा।

First Published - May 22, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट