facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

सन फार्मा ने कंसर्ट को 57.6 करोड़ डॉलर में खरीदा

Last Updated- January 19, 2023 | 10:43 PM IST
Sun Pharma

घरेलू बाजार में बाजार भागीदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा ने अमेरिकी त्वचा चिकित्सा बाजार में अपनी पैठ बढ़ाई है। कंपनी ने नैस्डैक में सूचीबद्ध कंसर्ट फार्मास्युटिकल्स इंक. का 57.6 करोड़ डॉलर में अ​धिग्रहण किया है।

कंसर्ट फार्मा जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है और ‘एलोपे​शिया एरीटा’ त्वचा रोग के उपचार की दवा बनाती है। यदि अन्य भुगतान को भी शामिल किया जाए तो इस सौदे का आकार 82.7 करोड़ डॉलर (करीब 6,800 करोड़ रुपये) हो सकता है।

सन फार्मा ने गुरुवार शेयर बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि उसने 8 डॉलर प्रति शेयर के अग्रिम भुगतान के तौर पर कंसर्ट फार्मा के सभी शेष शेयर खीदने के लिए समझौता किया है।

कंसर्ट शेयरधारकों को डीरक्सोलिटिनिब दवा से निर्धारित अव​धि में खास बिक्री लक्ष्य हासिल होने पर अतिरिक्त 3.5 डॉलर प्रति शेयर की रा​शि भी मिलेगी। इस सौदे को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा मंजूरी दी गई। यह सौदा कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पूरा हो जाने की संभावना है।

नकदी में 8 डॉलर प्रति शेयर का अग्रिम भुगतान कंसर्ट के लिए 30 दिन के कारोबार (18 जनवरी, 2023 तक) की औसत कीमत के मुकाबले करीब 33 प्रतिशत अ​धिक है।

सन फार्मा का जोर 2023 की पहली तिमाही में अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूसएफडीए) के पास नए दवा आवेदन (एनडीए) सौंपने के लिए कंसर्ट की योजना के अनुरूप आगे बढ़ना होगा।

अमेरिकी बाजार का सन फार्मा के कुल व्यवसाय में करीब 30 प्रतिशत योगदान है और डर्मेटोलॉजी प्रि​​​​​स्क्रिप्शन के संदर्भ में उस बाजार में वह दूसरे स्थान पर है।

सन फार्मा की इलुम्या, लेवुलन, एब्सोरिका और विनलेवी जैसी कई स्पे​शियल्टी दवाएं बाजार में हैं। कंपनी द्वारा एससीडी-044 दवा भी पेश की जानी है, जिसका इस्तेमाल सोरायसिस, एटोपिक डर्मेटाइटिस में किया जा सकेगा।

कंपनी ने अपनी संपूर्ण अमेरिकी बिक्री में डर्मा पोर्टफोलियो यानी त्वचा रोग उपचार की दवा बिक्री की भागीदारी का खुलासा नहीं किया है।

सितंबर, 2022 में समाप्त 9 महीनों की अव​धि में, कंसर्ट ने 29,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व और 9.06 करोड़ डॉलर का शुद्ध नुकसान दर्ज किया। इस 9 महीने की अव​धि में उसका आरऐंडडी खर्च 7.57 करोड़ डॉलर था। 30 सितंबर, 2022 तक कंसर्ट के पास लगभग 14.89 करोड़ डॉलर की नकदी, और अन्य निवेश थे। वहीं सन फार्मा का शुद्ध नकदी स्तर समान अव​धि में 1.6 अरब डॉलर था।

एलोपेशिया एरीटा एक ऐसा स्व-प्रतिरक्षी रोग है जिसमें बालों की जड़ को नुकसान पहुंचता है और आ​खिरकार सिर और शरीर पर बालों को पूरी तरह ​क्षति होती है। यह रोग महिलाओं और पुरुषों, दोनों को हो सकता है। मौजूदा समय में इसके इलाज के सीमित विकल्प हैं।

सन फार्मा के मुख्य कार्या​धिकारी (उत्तर अमेरिका) अभय गांधी ने कहा, ‘सन फार्मा एक वै​श्विक डर्मेटोलॉजी एवं ऑफ्थलमोलॉजी फ्रैंचाइजी तैयार कर रही है और वह दुनियाभर में इन चिकित्साओं में पसंदीदा विकास एवं वा​णि​ज्यिक भागीदार बनना चाहती है।’

कंसर्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी रोजर तुंग का मानना है कि सन फार्मा के साथ सौदा उसके शेयरधारकों के लिए फायदेमंद है।

First Published - January 19, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट