उद्यमों के लिए पूंजी उपलब्ध कराने वाली कंपनी पीक XV ने 13 नए उद्यमों के साथ कोहोर्ट-9 को जारी करने की घोषणा की। सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के अमेरिका स्थित अपनी मूल कंपनी सिकोइया कैपिटल से अलग होने के बाद कोहोर्ट-9 उनकी पहली पेशकश हे।
पीक XV की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ कोहोर्ट-9 , कंपनी के लिए कई मायने में मील का पत्थर साबित होगी। पीक XV के सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया से अलग होने के बाद यह पहला कदम है। कंपनी ऑस्ट्रेलिया स्थित स्टार्टअप को शामिल करने के साथ एशिया-प्रशांत में विस्तार कर रही है।’’
यह भी पढ़ें : Vedanta को झटका, CFO Sonal Shrivastava दे सकती हैं इस्तीफा!
इससे कंपनी के कार्यक्रम सर्ज को बल मिलेगा। सर्ज के तहत कई स्टार्टअप ने पिछले पांच वर्षों में वित्त कोष के जरिए कुल दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए हैं।
पीक XV के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, ‘‘ हम अपने महत्वाकांक्षी संस्थापकों के साथ नवाचार में अग्रणी होने के लिए उत्सकु हैं। उभरती प्रौद्योगिकियों में नई जमीन तैयार करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’