facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

अच्छी खबर! IIT- AIIMS के प्रोफेसर्स का करिश्मा, बना डाले ऐसे Start-Ups की आप खुश हो जाएंगे

चलने में असमर्थ चल सकेंगे, डॉक्टर्स से किसी भी भाषा में बात करने वाला AI based, रोबोट से सोनोग्राफी, सूटकेस में पैथलैब जैसे स्टार्ट-अप।

Last Updated- March 03, 2025 | 6:44 PM IST
Health Start Ups

पैरालिसिस, उम्र या अन्य किसी कारण से चलने-फिरने में असमर्थ लोग भी चल सकेंगे। ये अनोखा वियरेबल सॉल्यूशन एक स्टार्टअप नोवा वॉक ने बनाया है जिसे आईआईटी इंदौर (IIT Indore) ने इनक्यूबेट किया है। साथ ही, किसी भी भाषा में डॉक्टर से बात करने के लिए एआई बेस्ड सॉल्यूशन (AI based solution भी बनाया गया है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड रोबोट की मदद से सोनोग्राफी करना आसान हो गया है। इसके अलावा एक सुटकेस में आ जाबे वाली पोर्टेबल ब्लड टेस्टिंग यूनिट (Portable blood testing unit) भी अब मौजूद है।

दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में ऐसे 15 स्टार्टअप को फंडिंग दी गई जो हेल्थ केयर सेक्टर में अनूठे प्रयास कर रहे हैं। साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री (Minister for Science & Technology)  जितेंद्र सिंह एवं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) ने एक कार्यक्रम में स्टार्टअप्स को फंडिंग का लेटर दिया। 15 स्टार्टअप्स को 5 करोड़ रु की फंडिंग दी गई है और ये राशि प्रत्येक स्टार्टअप के लिए बढ़ाकर 1 करोड़ रु की जा सकती है। इन 15 कुछ स्टार्टअप आईआईटी के प्रोफेसर्स ने शुरू किए हैं तो कुछ भोपाल एम्स के डॉक्टर्स ने बनाए है वहीं कुछ स्टार्टअप्स डॉक्टर और इंजीनियर्स ने मिलकर बनाए हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा की अब डॉक्टर्स, इंजीनियर का काम कर रहे हैं और कई इंजीनियर, डॉक्टर के मेडिकल क्षेत्र में काम कर रहे हैं टेक्नोलॉजी की मदद से यह संभव हुआ है और नई शिक्षा नीति 2020 के कारण बहुत जल्द छात्र विभिन्न विषयों का अध्ययन कर सकेंगे।

वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आईआईटी इंदौर ने ऐसे स्टार्टअप्स (Start Ups) की मदद की है जो हेल्थ केयर (Health Care) के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे हैं। आज से 10-20 साल पहले जिन बीमारियों का इलाज असंभव लगता था वह आज स्टार्टअप्स ने संभव कर दिखाया है। इन स्टार्टअप्स की मदद से ग्रामीण क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय हेल्थ केयर सुविधा पहुंचना संभव है।

Video: कैसे मिलेगा दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना, जानें पूरी प्रोसेस

सावधान! क्या आप भी गलत दवा तो नहीं खा रहे हैं? सरकार ने 145 दवाओं को बताया ‘नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी’

गजब! Aurobindo Pharma का करोड़ों डॉलर मुनाफे का बड़ा गेमप्लान, चीन में फैक्ट्री, Europe के मार्केट पर कब्जा

First Published - March 3, 2025 | 6:44 PM IST

संबंधित पोस्ट